Patna News: पटना के फतुहा में रविवार की सुबह अफरातफरी मच गई जब कुछ अज्ञात बदमाशों ने खुलेआम बीच बाजार में हवाई फायरिंग कर दी. घटना तीज पर्व से ठीक पहले हुई, जब बड़ी संख्या में महिलाएं गंगा स्नान के लिए फतुहा पहुंची थीं. अचानक हुई फायरिंग से महिलाएं और राहगीर दहशत में आकर इधर-उधर भागने लगे. दुकानदारों ने भी अपने शटर गिराकर दुकानें बंद कर लीं.
बाजार में बदमाशों की फिल्मी स्टाइल एंट्री
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह करीब 3 से 4 की संख्या में युवक फतुहा बाजार पहुंचे और अचानक कट्टा निकालकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. चंद सेकेंड में उन्होंने करीब 5 राउंड गोली हवा में दागी और फोरलेन की ओर फरार हो गए. गोलियों की आवाज से पूरा इलाका थर्रा उठा और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे.
महिलाओं में सबसे ज्यादा दहशत
तीज के मौके पर गंगा स्नान के लिए आई सैकड़ों महिलाएं इस घटना से सबसे ज्यादा प्रभावित हुईं. कई महिलाएं फतुहा स्टेशन से उतरकर त्रिवेणी घाट की ओर जा रही थीं कि तभी फायरिंग हो गई. गोली चलने की आवाज सुनकर महिलाएं दहशत में भागने लगीं और माहौल अराजक हो गया.
पुलिस की कार्रवाई शुरू
फतुहा SDPO अवधेश प्रसाद ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि बदमाशों ने 4 से 5 राउंड हवाई फायरिंग की है. पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और घटनास्थल के आसपास लगे CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं. अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि अपराधियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
Also Read: मात्र 5 रुपए के दुकानदार बना हैवान, वैशाली में दो ग्राहकों पर कैंची और छुरी से किया हमला

