पटना सिटी. बेखौफ बाइक सवार तीन बदमाशों ने शनिवार सुबह बच्चों को स्कूल पहुंचा कर बुलेट से घर लौट रहे 35 वर्षीय साहिल कुमार पर हत्या की नीयत से ताबड़तोड़ फायरिंग की. फायरिंग में एक गोली साहिल को लग गयी और वह जख्मी होकर गिर पड़ा. घटना मालसलामी थाना क्षेत्र में सिमली छोटी बाजार के पास घटी है. भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में फायरिंग से वहां अफरा-तफरी मच गयी. सूचना पाकर मौके पर मालसलामी थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह भी पहुंचे और मामले में छानबीन की. थानाध्यक्ष का कहना है कि जख्मी व परिजनों के बयान के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा. पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है. जख्मी युवक साहिल को निजी उपचार केंद्र में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने घटना स्थल से एक खोखा बरामद किया है. बदमाशों की ओर से की गयी फायरिंग में एक गोली दुकान के शटर में लगी है. बाइक से उतर अपराधी ने दौड़ कर की फायरिंग : साहिल शनिवार की सुबह लगभग पौने दस बजे बच्चों को स्कूल पहुंचा कर बुलेट से कटरा बाजार स्थित घर लौट रहा था. तभी सिमली के पास एक बाइक पर सवार तीन युवक हेलमेट पहने हुए थे, जिन्होंने साहिल का पीछा किया. इसके बाद सिमली छोटी मंदिर के पास पहुंच कर बाइक से एक युवक उतरा और दौड़ कर साहिल पर निशाना साधते हुए गोली चलायी. जो साहिल के कमर में लगी. फायरिंग करने वाले बदमाश ताबड़तोड़ तीन से चार राउंड फायरिंग करते हुए बाइक से फरार हो गये. गोलियों की आवाज से आसपास के लोग घरों से निकल गये. थानाध्यक्ष ने बताया कि अपराधियों की पहचान के लिए आधा दर्जन से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया है. फुटेज में भी दिखता है कि अपराधी ने गोली मार सड़क पर गिराया है. पुलिस घटना से जुड़े हर बिंदु पर छानबीन व जख्मी के बयान के बाद ही मामला स्पष्ट होने की बात कह रही है. परिजन भी कुछ नहीं बोल रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है