संवाददाता, पटना
भाकपा माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि बिहार में चल रहे एसआइआर के तहत अब तक एक भी बांग्लादेशी घुसपैठिया पकड़ा नहीं गया है. फिर भी प्रधानमंत्री बार-बार झूठ बोलकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. जहां एसआइआर के नाम पर प्रवासी मजदूरों, महिलाओं और अल्पसंख्यकों के नाम मतदाता सूची से हटाये जा रहे हैं, वहीं पीएम झारखंड चुनाव की तरह बांग्लादेशी घुसपैठ का हौवा खड़ा करने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं. हकीकत यह है कि अब तक घुसपैठ का एक भी प्रमाण सामने नहीं आया है. सरकार दुष्प्रचार में लगी है. यह पूरी कवायद लोगों को मताधिकार से वंचित करने की साजिश है.इस परिस्थिति में जनता को सजग रहकर हर वोट के लिए संघर्ष करना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

