26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से सीसीटीवी की निगरानी में होगा इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन, सेम डे होगी कंप्यूटर में अंकों की इंट्री

इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य गुरुवार से 125 केंद्रों पर शुरू हो जायेगा. वहीं, पटना जिले में सात व पटना प्रमंडल में टोटल 25 केंद्रों पर मूल्यांकन की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.

– मार्च के अंतिम सप्ताह में जारी हो जायेगा रिजल्ट

-इंटर के 68 लाख से अधिक उत्तरपुस्तिकाओं का होगा मूल्यांकन

– आठ मार्च तक मूल्यांकन कार्य करना होगा समाप्त

संवाददाता, पटना

इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य गुरुवार से 125 केंद्रों पर शुरू हो जायेगा. वहीं, पटना जिले में सात व पटना प्रमंडल में टोटल 25 केंद्रों पर मूल्यांकन की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. मूल्यांकन कार्य में शामिल सभी शिक्षकों को 27 फरवरी को ही अपना योगदान मूल्यांकन केंद्र पर देना है. बोर्ड की तरफ से जारी दिशा-निर्देश को ध्यान में रखते हुए मूल्यांकन कार्य किया जायेगा. उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन नौ बजे सुबह से पांच बजे शाम तक होगा. इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं में हिंदी व अंग्रेजी की उत्तरपुस्तिका सबसे अधिक है. इसके लिए सबसे ज्यादा शिक्षक लगाये गये हैं. इसके साथ ही फिजिक्स, केमिस्ट्री व मैथ की उत्तरपुस्तिकाओं की संख्या भी काफी है. बोर्ड ने विषयवार और स्ट्रीमवार मूल्यांकन केंद्र बनाये हैं. इंटर की कॉपियों के मूल्यांकन के लिए 21 हजार से अधिक प्रधान व सहायक शिक्षकों को लगाया गया है. 10 हजार के करीब एमपीपी (मार्क्स पोस्टिंग पर्सनल) की नियुक्ति की गयी है. इसके साथ ही करीब 16 सौ चेकर व मेकर की नियुक्ति भी की गयी है. आनंद किशोर ने कहा कि निर्धारित समय पर मूल्यांकन कार्य समाप्त कर लिया जायेगा. कुछ विषयों के लिए एक-दो दिन मूल्यांकन तिथि बढ़ायी जा सकती है, लेकिन आठ मार्च तक मूल्यांकन कार्य समाप्त कर लेना होगा. इसके बाद टॉपर का इंटरव्यू होगा. इंटरव्यू के बाद फाइनल रिजल्ट तैयार होगा. रिजल्ट मार्च के अंतिम सप्ताह में जारी होने की संभावना है. इंटर के लिए 68 लाख से अधिक उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन होना है. उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए सह परीक्षकों, प्रधान परीक्षकों व अन्य कर्मियों को सुबह आठ बजे तक निर्धारित मूल्यांकन केंद्र में प्रवेश करना होगा. गौरतलब है कि इंटर की परीक्षा एक से 15 फरवरी तक आयोजित की गयी थी. इसमें 12,92,313 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें 6,50,466 छात्र जबकि 6,41,847 छात्राएं थीं.

सेम डे होगी कंप्यूटर में अंकों की इंट्री

पटना के सात मूल्यांकन केंद्रों पर इंटर वार्षिक उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की जायेगी. मूल्यांकन सीसीटीवी की निगरानी में होगा. प्रत्येक मूल्यांकन केंद्र पर 13 कंप्यूटरों की व्यवस्था रहेगी. उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 27 फरवरी से आठ मार्च तक चलेगा. मूल्यांकन केंद्र पर आठ बजे तक मूल्यांकन कार्य में लगे सभी कर्मियों को प्रवेश कर लेना होगा. मूल्यांकन कार्य नौ बजे सुबह से शुरू हो जायेगा, जो शाम पांच बजे तक चलेगा. पिछले वर्ष की तरह इस बार भी मूल्यांकन केंद्रों में उत्तरपुस्तिकाओं के अंकों की प्रविष्टि कंप्यूटर द्वारा की जायेगी. कॉपी जांचने के तुरंत बाद सेम डे मूल्यांकन के अंकों की कंप्यूटर पर इंट्री की जायेगी.

मूल्यांकन कार्य में गड़बड़ी पर होगी कार्रवाई

प्रत्येक मूल्यांकन केंद्र पर लगभग 200 से 500 के बीच परीक्षकों की संख्या मूल्यांकन कार्य के लिए अनुमानित है. मूल्यांकन केंद्र पर मूल्यांकन अवधि के लिए दंडाधिकारी के साथ पर्याप्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी. मूल्यांकन केंद्र पर किसी भी अनधिकृत व्यक्ति का प्रवेश नहीं होगा. 200 गज की परिधि में धारा 144 लागू कर दी गयी है. मूल्यांकन केंद्रों पर भीड़ नहीं लगायी जायेगी. मूल्यांकन कार्य में किसी भी गड़बड़ी करने वाले व कदाचार करने में लिप्त पाये जाने वाले दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

13 कंप्यूटर कर्मियों की होगी प्रतिनियुक्ति

हर केंद्र पर कुल 13 कंप्यूटर कर्मियों की प्रतिनियुक्ति होगी, जो डेटा फीड करेंगे. कंप्यूटर कर्मी जिले के किसी भी सरकारी स्कूल में काम करने वाला कंप्यूटर का जानकार शिक्षक या कर्मी को लगाया गया है. जिन स्कूलों में ऐसे जानकार कर्मियों की कमी रही, वहां जिले के अन्य विभागों से कार्यपालक सहायक या डाटा इंट्री ऑपरेटरों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

महत्वपूर्ण निर्देश:

-मूल्यांकन कार्य में शामिल लोगों को मोबाइल लेकर जाना मना है

– एक दिन में 50 से 55 कॉपी जांच सकते हैं एक शिक्षक

-दंडाधिकारी के साथ पर्याप्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी

-अनधिकृत व्यक्ति का प्रवेश नहीं

-200 गज की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी

– मूल्यांकन केंद्रों पर भीड़ नहीं लगायी जायेगी

-कदाचार करने में लिप्त पाये जाने वाले दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

– 13 कंप्यूटर कर्मियों हर मूल्यांकन केंद्र पर होंगे

-कंप्यूटर व लाइट की व्यवस्था रहेगी मूल्यांकन केंद्र पर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें