17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नहरों के पानी को अंतिम छोर तक पहुंचाएं अभियंता : विजय चौधरी

जल संसाधन विभाग के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि नहरों के पानी को अंतिम छोड़ तक पहुंचाने की जिम्मेवारी इंजीनियरों की है.

संवाददाता,पटना जल संसाधन विभाग के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि नहरों के पानी को अंतिम छोड़ तक पहुंचाने की जिम्मेवारी इंजीनियरों की है. सोमवार को सिंचाई प्रक्षेत्र से संबंधित राज्यस्तरीय समीक्षा बैठक में विभाग की योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति की गहन एवं बिंदुवार समीक्षा की गयी. इस दौरान मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि आमने-सामने की बैठक से संवाद बेहतर होता है. इससे ज़मीनी समस्याओं को समझने में मदद मिलेगी. ऐसी बैठकें कार्यों की प्रगति में तेजी लायेगी. उन्होंने कहा कि जल संसाधन विभाग का मूल दायित्व राज्य के किसानों को सुलभ एवं प्रभावी सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराना है. उन्होंने सख्ती से सभी मुख्य अभियंताओं को निर्देशित किया कि वे कार्यों के प्रति संवेदनशील एवं जिम्मेदार रहें और सुनिश्चित करें कि नहरों में पानी का प्रवाह हर गांव और खेत तक निर्बाध रूप से पहुंचे. उन्होंने स्पष्ट कहा कि आगामी सिंचाई मौसम से पूर्व सभी स्थल निरीक्षण कार्य गंभीरता से कर लिये जायें. कोई भी खामी सामने आने पर व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय की जयेगी.मंत्री मुख्य अभियंताओं को यह भी निर्देशित किया कि कार्यों में कोताही बरतने वाले संवेदकों पर कार्रवाई करें. साथ ही, जिन संवेदकों द्वारा कार्यों में अनियमितता, लापरवाही या गुणवत्ता से समझौता किया गया है, उनके विरुद्ध आवश्यक अनुशासनात्मक कार्रवाई करने को कहा. कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि हर किसान को समय पर सिंचाई सुविधा मिले और इसके लिए विभागीय जवाबदेही भी उतनी ही सुनिश्चित हो. प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने बैठक को संबोधित करते हुए विभाग के सभी अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में उच्चतम स्तर की सिंचाई सुविधा सुनिश्चित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel