15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जल और स्वच्छता क्षेत्र में बढ़ी रोजगार की संभावनाएं : दीपक आनंद

बिहार सरकार ने सात निश्चय, जल-जीवन-हरियाली, हर घर नल का जल और स्वच्छ भारत मिशन जैसे अभियानों से जल और स्वच्छता के क्षेत्र में ठोस उपलब्धियां हासिल की हैं.

– जल, स्वच्छता, स्वास्थ्य क्षेत्र में कौशल विकास की स्थापित मांग और आवश्यकता पर आयोजित हुआ कार्यशाला संवाददाता, पटना बिहार सरकार ने सात निश्चय, जल-जीवन-हरियाली, हर घर नल का जल और स्वच्छ भारत मिशन जैसे अभियानों से जल और स्वच्छता के क्षेत्र में ठोस उपलब्धियां हासिल की हैं. पानी और सफाई की स्थिति में सुधार से न केवल स्वास्थ्य बेहतर होता है, बल्कि आर्थिक संभावनाएं और महिलाओं की सुरक्षा एवं सम्मान भी सुनिश्चित होता है.ये बातें स्वच्छ जीवन, सुरक्षित भविष्य विषय पर बुधवार को बिहार कौशल विकास मिशन व यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन करते हुये श्रम संसाधन विभाग के सचिव दीपक आनंद ने कहीं. उन्होंने कहा कि जल, स्वच्छता क्षेत्र में व्यावसायिक कौशल विकास रोजगार के नये अवसरों के साथ हरित रोजगार की दिशा में भी बड़ी संभावनाएं खोल रहा है. बीएसडीएम इस क्षेत्र में युवाओं, विशेषकर ग्रामीण महिलाओं, लड़कियों को ट्रेनिंग देने के लिए विशेष कार्यक्रम चला रहा है. सचिव ने कहा कि वाश से जुड़े कौशल प्रशिक्षण, रोजगार वितरण और तकनीकी नवाचार को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मानकों से जोड़ा जायेगा, ताकि बिहार को स्वच्छता व जल प्रबंधन के क्षेत्र में देश में अग्रणी राज्य बनाया जा सकें.यूनिसेफ की मुख्य अधिकारी मार्गरेट ग्वाडा ने कहा कि बिहार की सबसे बड़ी ताकत युवा है. यदि युवाओं को जल, स्वच्छता और हाइजीन से जुड़े कौशल में प्रशिक्षित किया जाये, तो बिहार देशभर में एक आदर्श मॉडल प्रस्तुत कर सकता है. विशेष सचिव आलोक कुमार ने जल, स्वच्छता और स्वास्थ्य क्षेत्र में कौशल विकास की स्थापित मांग और आवश्यकता पर अपनी बात रखी. श्रमायुक्त राजेश भारती ने धन्यवाद ज्ञापन किया. वहीं, वीडियो कांफ्रेंसिंग से मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिला पंचायत के सीइओ अग्रिम कुमार भी जुड़े. उन्होंने वाश ऑन व्हील अभियान की विस्तृत जानकारी और कार्य योजना साझा की. कार्यशाला में पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, जीविका और अन्य साझेदार संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel