पटना. भाजपा ने निर्वाचन आयोग से मांग की है कि विधानसभा चुनाव एक या दो चरणों में कराया जाए. साथ ही मतदान केंद्रों पर बुर्का पहनकर पहुंचने वाली महिलाओं के चेहरे का मिलान मतदाता पहचान पत्र से कराया जाए. धार्मिक स्थलों के निकट स्थित मतदान केंद्रों को हटाने तथ सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की भी भाजपा ने मांग की. प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने शनिवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार के नेतृत्व में बिहार दौरे पर आई आयोग की बैठक में में पार्टी की तरफ से मांग रखी. मुख्य निर्वाचन आयुक्त से मुलाकात करने के बाद डा. जायसवाल ने कहा कि हमने आयोग से आग्रह किया है कि चुनाव एक या दो चरणों में कराए जाएं. चुनाव प्रक्रिया को अधिक खींचने की आवश्यकता नहीं है. यह भी जरूरी है कि मतदान करने आने वाले मतदाताओं, खासकर बुर्का पहनने वाली महिलाओं की पहचान को उनके चेहरा का पहचानपत्र से मिलान करके सत्यापित किया जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

