26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत निर्वाचन आयुक्त जोशी पहुंचे बिहार

बिहार में विधानसभा चुनाव की सियासी जमीन गर्माने से पहले ही चुनावी तैयारियों की तपिश महसूस शुरू हो गयी है.

विस चुनाव की तैयारियों का लेंगे जायजा, सीइओ,डीआइजी, डीएम व एसपी के साथ करेंगे समीक्षा संवाददाता,पटना बिहार में विधानसभा चुनाव की सियासी जमीन गर्माने से पहले ही चुनावी तैयारियों की तपिश महसूस शुरू हो गयी है. इसी सिलसिले में भारत निर्वाचन आयोग के निर्वाचन आयुक्त डाॅ विवेक जोशी गुरुवार को पटना पहुंचे. चार दिवसीय दौरे पर आये डॉ जोशी राज्य में विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों का न केवल आकलन करेंगे, बल्कि चुनाव तंत्र से सीधा संवाद कर जमीनी हकीकत को भी परखेंगे. पटना एयरपोर्ट पर उनका स्वागत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने किया. इसके साथ ही पूरे प्रदेश में चुनावी हलचल की गति पकड़ती नजर आने लगी है. डाॅ जोशी का यह दौरा केवल कागजी समीक्षा तक सीमित नहीं रहेगा. वे चुनावी रणनीति की रीढ़ कहे जाने वाले अधिकारियों मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, आइजी, डीआइजी, जिलाधिकारी, एसएसपी और पुलिस नोडल अफसरों के साथ गहन विचार-विमर्श करेंगे. मोतिहारी और बेतिया का करेंगे दौरा: इसके बाद वे मोतिहारी और बेतिया जैसे अहम जिलों का दौरा कर इवीएम की फर्स्ट लेवल चेकिंग (एफएलसी) का प्रत्यक्ष निरीक्षण करेंगे और जिला एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारियों से मिलकर तैयारियों की गहराई को परखेंगे. निरीक्षण में वहां के जिलाधिकारी, एसपी, इआरओ व बीएलओ के साथ चुनाव की तैयारियों का जायजा लेंगे. मालूम हो कि भारत निर्वाचन आयोग की नजर इस बार केवल व्यवस्थाओं पर ही नहीं, बल्कि मतदाता अनुभव को बेहतर बनाने पर भी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel