संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज के ज्योग्राफी विभाग की 68 छात्राएं अक्तूबर में शैक्षणिक भ्रमण पर जायेंगी. इसकी जानकारी देते हुए विभागाध्यक्ष डॉ अमृता चौधरी ने बताया कि यह भम्रण सिलेबस का हिस्सा है. इसका मकसद छात्राओं को उस जगह की ज्योग्राफिकल आसपेक्ट के साथ वहां की संस्कृति को समझना होता है. इस बार फाइनल इयर की सभी छात्राएं 8-12 अक्तूबर को दार्जिलिंग, कर्सियांग और कैलिंहपोंग जायेंगी. छात्राएं वहां की जगहों, लोगों के बारे में जानकारी हासिल करेंगी. साथ ही सवाल-जवाब भी तैयार करेंगी. वहां से आने के बाद एक सर्वे रिपोर्ट भी जमा करेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

