Patna Zoo Ticket Price: नया साल पटना में इस बार जेब पर थोड़ा भारी पड़ सकता है. अगर आप 1 जनवरी को परिवार या दोस्तों के साथ पटना जू, ईको पार्क या शहर के अन्य पार्कों में घूमने की योजना बना रहे हैं, तो पहले से बजट तैयार रखें. न्यू ईयर के दिन शहर के 14 प्रमुख पार्कों में प्रवेश शुल्क (Entry Fee) बढ़ा दिया गया है. नई दरें सिर्फ 1 जनवरी 2026 को लागू रहेंगी, लेकिन इसका सीधा असर भारी भीड़ के बीच पिकनिक प्लान पर पड़ने वाला है.
पटना जू में टिकट तीन गुना महंगा
पटना चिड़ियाघर नए साल पर सबसे ज्यादा भीड़ खींचने वाला स्थान है. इसलिए यहां टिकट दरों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी की गई है.
- वयस्क टिकट: 50 रुपये से बढ़ाकर 150 रुपये
- बच्चों का टिकट (5-12 वर्ष): 20 रुपये से बढ़ाकर 60 रुपये
यानी सामान्य दिनों की तुलना में जू घूमने के लिए तीन गुना तक राशि खर्च करनी होगी.
ईको पार्क में भी बढ़ी दरें
पटना का लोकप्रिय ईको पार्क भी महंगा होने वाला है.
- वयस्क टिकट: 20 से बढ़कर 50 रुपये
- बच्चों का टिकट: 10 से बढ़कर 25 रुपये
न्यू ईयर पर हजारों लोग यहां पिकनिक मनाने आते हैं, इसलिए टिकट बढ़ोतरी से परिवारों पर खर्च बढ़ेगा.
14 अन्य पार्कों में भी बदली कीमतें
शहर के अन्य प्रमुख पार्कों में भी प्रवेश शुल्क तय कर बढ़ाया गया है.
- वीर कुंवर सिंह पार्क: वयस्क 25 रुपये, बच्चों 10 रुपये
- नवीन सिन्हा पार्क: वयस्क 20 रुपये, बच्चे 10 रुपये
शिवाजी पार्क में भी बढ़ा दाम
- चिल्ड्रन पार्क (बोरिंग रोड): वयस्क 25 रुपये, बच्चे 10 रुपये
25 दिसंबर से एडवांस टिकट बुकिंग
हर साल की तरह इस बार भी भीड़ प्रबंधन को लेकर प्रशासन सतर्क है. पार्कों में लंबी कतारों से बचाने के लिए 25 दिसंबर से एडवांस टिकट बुकिंग शुरू की जाएगी. न्यू ईयर के दिन अतिरिक्त टिकट काउंटर भी लगाए जाएंगे.
1 जनवरी को रिकॉर्ड भीड़ की उम्मीद
पिछले साल न्यू ईयर पर पटना जू और ईको पार्क में रिकॉर्ड भीड़ देखी गई थी. इस बार भी छुट्टी का फायदा उठाते हुए परिवारों की भारी मौजूदगी की संभावना है. हालांकि टिकट बढ़ने से खर्च बढ़ेगा, फिर भी पिकनिक और आउटिंग का मजा लेने वालों की रफ्तार पर इसका खास असर पड़ने की उम्मीद नहीं है.

