24.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विजयादशमी 2023ः पटना के गांधी मैदान में होगा रावण दहन, जानें प्रशासन की क्या है तैयारी…

ग्रीन पटाखों में आमतौर पर इस्तेमाल होने वाले प्रदूषणकारी केमिकल जैसे एल्यूमीनियम, बेरियम, पोटेशियम नाइट्रेट और कार्बन जैसे हानिकारक रसायन नहीं होते हैं.

श्री दशहरा कमेटी ट्रस्ट द्वारा इस बार भी ऐतिहासिक गांधी मैदान में 24 अक्तबूर विजयादशमी को रावण दहन का आयोजन होगा. इस बार रावण का पुतला ग्रीन पटाखों से लैस होगा. इस बार रावण के पुतले को बनाने में एक माह का समय और 30 कारीगर लगे हैं. इस बार रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण को खड़ा करने के लिए सीमेंट का चबूतरा बनाया गया है और पुतले को नट और बोल्ट के सहारे खड़ा किया जायेगा. फाइबर से रावण का चेहरा तैयार किया जा रहा है. इसके अंदर ग्रीन पटाखे लगाये जा रहे हैं.

15 से 20 मिनट तक होगी आतिशबाजी

कमेटी के सदस्य प्रिंस कुमार राजू ने बताया कि पुतला दहन में करीब 15 से 20 मिनट तक आतिशबाजी होगी. ग्रीन पटाखों में आमतौर पर इस्तेमाल होने वाले प्रदूषणकारी केमिकल जैसे एल्यूमीनियम, बेरियम, पोटेशियम नाइट्रेट और कार्बन जैसे हानिकारक रसायन नहीं होते हैं. ग्रीन पटाखों में जो रसायनिक पदार्थ मिलाये जाते हैं, वह कम हानिकारक होते हैं. ये पटाखे साइज में भी काफी छोटे-छोटे होते हैं. इनकी आवाज भी कम होती ह

दो बजे से निकाली जायेगी झांकी

अध्यात्मिक सत्संग समिति के साथ संयुक्त रूप से समारोह केपूर्व दिन 12बजे सेनागा बाबा ठाकुरबाड़ी मेंसुंदरकांड का सामूहिक पाठ का भी होगा. सुंदरकांड पाठ केबाद ठाकुरबाड़ी से वानर सेना केसाथ झांकी निकाली जायेगी. झांकी दिन मेंदोबजे निकाली जायेगी जो नागा बाबा ठाकुरबाड़ी से निकल कर नाला रोड, आर्य कुमार रोड, मछुआटोली,बारी पथ,बाकरगंज, रिजर्व बैंक होतेहुए गांधी मैदान शाम के4:50पर पहुंचेगी. फिर रावण वध का आयोजन किया जायेगा.

पहले निकलेगी शोभायात्रा, फिर श्रीराम करेंगे रावण का वध

राम लक्ष्मण और वानर सेना की झांकी गांधी मैदान पहुंचने केबाद शोभायात्रा की तीन परिक्रमा होगी.परिक्रमा केबाद मुख्य अतिथि राम लक्ष्मण की आरती उतारेंगे.हनुमान जी द्वारा अशोक वाटिका से माता सीता को मुक्त करा कर लंका दहन होगा.प्रभुश्रीराम कुंभकर्ण, मेघनाद और रावण का वध करेंगे. इस वर्ष रावण दहन केदर्शकों की सेवा में रंगारंग आतिशबाजी का आकर्षक और नयनाभिराम इंतजाम किया गया है. रावण दहन का लाइवप्रसारण फेसबुक पर किया जायेगा. मौकेपर कमेटी केअध्यक्ष अरुण कुमार, आशु गुप्ता, नरेंद्र शर्मा, सुरेश झुनझुनवाला, कमल नोपानी, मनीष सिन्हा, मुकेश नंदन,एमपी जैन आदि मौजूद थे.

राज्यपाल करेंगे उद्घाटन, सीएम होंगे मुख्य अतिथि

समारोह का उद्घाटन राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर करेंगे. मुख्य अतिथि केरूप में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अतिविशिष्ट अतिथि केरूप मेंउप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव सहित मंत्री विजय चौधरी, कांग्रेस केप्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह मौजूद रहेंगे. शाम पांच बजे रावण दहन समारोह आरंभ होगा.

भीड़ के निकलने तक अधिकारी रहेंगे मुस्तैद

24 अक्तूबर को होने वाले ‘रावण वध’ कार्यक्रम को लेकर गांधी मैदान में सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन आदि की तैयारी को लेकर डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह व एसएसपी राजीव मिश्रा ने रविवार को कार्यक्रम स्थल पर अधिकारियों के साथ संयुक्त ब्रीफिगं करते हुए आवश्यक निर्देश दिये. डीएम ने कहा कि गांधी मैदान में भीड़ के रहने तक प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल को अपना स्थान नहीं छोड़ना है. कार्यक्रम की समाप्ति के समय सभी गेट को खोल कर रखना है. गेट पूरी तरह से खुले, इसके लिए गेट को दुरुस्त रखना है. उन्होंने गांधी मैदान के आसपास 500 मीटर दूरी तक ट्रैफिक स्मूथ रखने का निर्देश दिया है.

Also Read: BPSC TRE Result 2023: 9वीं से 12वीं तक के बचे विषयों का रिजल्ट जारी, 10 विषयों में 26204 अभ्यर्थी पास

डीएम-एसएसपी ने कहा कि पूरे कार्यक्रम पर इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बिल्डिंग से निगरानी होगी. चार सेक्टर में 49 जगहों पर 88 मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी के अलावा पर्याप्त संख्या में पुलिस बल प्रतिनियुक्ति किये गये हैं. पूरी गतिविधि पर 91 सीसीटीवी से नजर रहेगी. 10 वाच टावरों पर पुलिस व सिविल डिफेंस के कर्मी ड्रैगन लाइट व माइक लेकर तैनात रहेंगे. डीएम ने कहा कि पूरे जिले में गांधी मैदान सहित 16 जगहों पर रावण वध कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है.

जांच के बाद ही अंदर जा सकेंगे

कार्यक्रम केदौरान सभी लोगों की जांच केबाद अंदर जानेकी अनुमति मिलेगी. महिलाओं की जांच के लिए विशेष व्यवस्था रहेगी. गांधी मैदान मेंअस्थायी थाना बनाया गया. असामाजिक तत्वोंपर पुलिस का बाइक दस्ता नजर रखेगा. सेक्टर मेंएडीएम व डीएसपी कोवरीय प्रभार में रखा गया है. जिला नियंत्रण कक्ष मेंआठ व गांधी मैदान नियंत्रण कक्ष मेंछह मजिस्ट्रेट रिजर्व रहेंगे. बैरिकेडिंग गैंगवेपर आठ मजिस्ट्रेट केनेतृत्व मेंपुलिस पदाधिकारियों वपुलिस बल, सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष मेंदो आइटी पदाधिकारी तैनात रहेंगे. तीन क्विक रिस्पॉन्स टीम आकस्मिक सूचना पर कार्रवाई करेगी. गांधी मैदान केचारों ओर 35प्रकाश मीनारों से136 एलइडी मेटल लाइट, 112पोल लाइट व15 हाइमास्ट लाइट की व्यवस्था रहेगी. मौकेपर नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर, सिटी एसपी मध्य वैभव शर्मा,पटना सदर एसडीओ श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर व श्री दशहरा कमेटी ट्रस्ट केसदस्य थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें