फुलवारीशरी.
नव वर्ष की शाम गौरीचक थाना पुलिस को नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने छापेमारी कर ड्रग्स के चार सौदागरों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान आशिक कुमार, रामू कुमार, शशि कुमार और शुभम पासवान के रूप में हुई है. आरोपितों के पास से भारी मात्रा में ब्राउन शुगर, स्मैक, नशे की सूई, रुपये और एक स्कूटी बरामद की गयी है. कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. प्रशिक्षु डीएसपी विजय रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि सोहगी मोड़ नहर के पास ड्रग्स के कारोबारी एकत्रित हैं. सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापामारी की और चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान पुलिस ने इनके पास से करीब 30 ग्राम ब्राउन शुगर, आठ पुड़िया स्मैक, पांच दर्जन नशे की सूई, एक स्कूटी और करीब 50 हजार रुपये बरामद किये. आरोपितों से पूछताछ के दौरान पुलिस को अहम जानकारियां मिली. जांच में सामने आया कि इस धंधे का मुख्य संचालन शशि कुमार कर रहा था. पुलिस के अनुसार शशि कुमार रोजाना तीन से पांच लाख रुपये तक का नशे का कारोबार करता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

