संवाददाता, पटना मगध महिला कॉलेज के हिंदी विभाग ने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया. कॉलेज बर्सर डॉ विनय कुमार बिमल, हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ शिप्रा प्रभा और डॉ प्रीति कुमारी, डॉ ज्योति दुबे, डॉ आशा कुमारी समेत अन्य शिक्षकों ने दिनकर की तस्वीर पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. हिंदी विभाग की छात्राओं, आकृति, शिवानी, अलका और सुप्रिया ने दिनकर की ओजपूर्ण कविताओं का पाठ किया. समारोह को संबोधित करते हुए, डॉ शिप्रा प्रभा ने कहा कि दिनकर को सच्ची श्रद्धांजलि समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करके ही दी जा सकती है. डॉ प्रीति कुमारी ने दिनकर के साहित्यिक योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज देश को उनके राष्ट्रवाद की सबसे ज्यादा जरूरत है. डॉ ज्योति दुबे ने दिनकर के काव्य सौंदर्य पर चर्चा की और छात्राओं को कविता लेखन के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग की छात्रा सभ्यता ने किया और धन्यवाद ज्ञापन अलका ने दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

