तेजस्वी ने कहा- सत्ता रहे या जाए विधेयक की वापसी तक राजद का संघर्ष जारी रहेगा संवाददाता,पटना वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ मुस्लिम संगठनों ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, इमारते शरिया, खानकाह मुजीबिया, जमीतुल उलमा ए हिंद, जमात इस्लामी, खानकाह रहमानी, जमात अहले हदीश सहित अन्य मुस्लिम संगठनों के गर्दनीबाग में बुधवार को हुए शुरू हुए धरने में राजद के शीर्ष नेता लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव ने अपनी मौजूदगी दर्ज करायी. उनकी पार्टी के अधिकतर विधायक और एमएलसी भी वहां पहुंचे. धरना को संबोधित करते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ हम किसी भी कीमत पर समझौता नहीं करेंगे. संविधान की मंशा के खिलाफ वक्फ कानून लाया गया है. उसकी वापसी के लिए आज खड़े हैं आगे भी खड़े रहेंगे. इस आंदोलन को राजद का हमेशा समर्थन मिलता रहेगा. उन्होंने अप्रत्यक्ष तौर पर जदयू नेता पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के साथ कुछ ऐसे दल भी साथ खड़े हैं, जो सत्ता के लिए भाजपा की नीतियों का समर्थन कर रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने धरने पर बैठे मुस्लिम संगठनों को आश्वस्त किया कि सत्ता रहे या जाये वक्फ संशोधन विधेयक की वापसी तक राजद सड़क से लेकर सदन तक विरोध जारी रखेगा. कहा कि लालू प्रसाद बीमार होते हुए भी आप लोगों के साथ इस विरोध प्रदर्शन में यह बताने के लिए शामिल हुए हैं कि सत्ता रहे या जाये हम लोग इस बिल का लगातार विरोध करते रहे हैं और करते रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है