पटना. अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में लखीसराय जिला शतरंज संघ के द्वारा आयोजित बिहार राज्य सीनियर शतरंज प्रतियोगिता की सोमवार को शुरुआत हुई. प्रतियोगिता का उद्घाटन अपर समाहर्ता सुधांशु शेखर ने किया. उन्होंने अखिल बिहार शतरंज संघ के सचिव धर्मेंद्र कुमार के साथ बाजी खेलकर प्रतियोगिता की शुरुआत की. प्रतियोगिता में कुल 93 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. इनमें 60 फिडे रेटेड खिलाड़ी हैं. दो चक्रों के खेल के बाद शीर्ष वरियता प्राप्त समीर कुमार, पटना के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रेयान मोहम्मद, मरियम फातिमा समेत सभी वरीय खिलाड़ी दो अंकों के साथ शीर्ष पर चल रहे हैं. दूसरे चक्र में पटना के नौ वर्षीय देवांश केशरी ने उलटफेर कर ओपन रेटिंग स्पर्धा जीत चुके खगड़िया के शुभम कुमार पर शानदार जीत दर्ज की. वहीं, पटना के युवा खिलाड़ी एकांश भारद्वाज ने डाक विभाग के विजय कुमार को पराजित कर सबको हैरत में डाल दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है