पटना. पूर्व आइआरएस एवं भाजपा नेता बिनोद चौबे ने रविवार को पटना के गांधी मैदान स्थित आइएमए हॉल में प्रेस वार्ता कर बक्सर जिले को धार्मिक एवं आध्यात्मिक केंद्र के रूप में विकसित करने की मांग की. उन्होंने कहा कि जिले में चाणक्य विश्वविद्यालय की स्थापना की जानी चाहिए, जहां वेद, पुराण, उपनिषद, धर्मग्रंथ, खगोल शास्त्र और प्राचीन भाषाओं की शिक्षा दी जा सके. चौबे ने बताया कि इस विषय को लेकर हिंदू, सिख और जैन धर्म के पंडितों, पुजारियों एवं प्रतिनिधियों के साथ मिलकर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को ज्ञापन सौंपा गया था. इसके परिणामस्वरूप सरकार ने बक्सर के विकास के लिए 24 करोड़ 42 लाख रुपये की स्वीकृति दी. उन्होंने कहा कि बक्सर को काशी, प्रयागराज और अयोध्या की तर्ज पर विकसित किया जाना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

