Delhi to Purnea Flight: बिहार के पूर्णिया एयरपोर्ट से यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. राजधानी दिल्ली के लिए सीधी उड़ान सेवा की लंबे समय से उठती मांग आखिरकार पूरी हो गई है. इंडिगो एयरलाइंस ने 26 अक्टूबर से पूर्णिया- दिल्ली के बीच नई दैनिक उड़ान शुरू करने की घोषणा की है.
उद्घाटन के महज 18 दिन बाद ही यह उपलब्धि सीमांचल क्षेत्र के विकास की नई दिशा तय करती दिख रही है. अब लोगों को दिल्ली पहुंचने के लिए न पटना का चक्कर लगाना होगा, न बागडोगरा का—सीधा, तेज और सुविधाजनक सफर संभव होगा.
26 अक्टूबर से उड़ान, रोजाना होगी सेवा
पूर्णिया एयरपोर्ट के प्रबंधक डी.के. गुप्ता ने जानकारी दी कि इंडिगो की यह फ्लाइट रोजाना चलेगी और इसमें 186 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था होगी. उड़ान की समय-सारणी भी तय कर दी गई है. दिल्ली से विमान सुबह 10:45 बजे उड़ेगा और दोपहर 12:50 बजे पूर्णिया पहुंचेगा. वापसी में यह फ्लाइट पूर्णिया से दोपहर 1:50 बजे उड़ान भरेगी और शाम 3:55 बजे दिल्ली लैंड करेगी.
किराये की बात करें तो पूर्णिया से दिल्ली के लिए शुरुआती किराया लगभग ₹6,300 रखा गया है, जबकि दिल्ली से पूर्णिया के लिए ₹5,000 में टिकट उपलब्ध होगी. फिलहाल ऑनलाइन टिकटिंग पोर्टलों पर 26 अक्टूबर के लिए किराया ₹7,300 और 31 अक्टूबर के लिए ₹4,800 दिखाया जा रहा है. सीटें भी पर्याप्त संख्या में उपलब्ध हैं.
सिर्फ 18 दिन में मिली बड़ी उपलब्धि
पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन हुए अभी महज़ 18 दिन ही बीते हैं, लेकिन इतने कम समय में यहां से दिल्ली की उड़ान शुरू होना बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. उद्घाटन के बाद से ही सीमांचल क्षेत्र के लोग राजधानी के लिए सीधी उड़ान की मांग कर रहे थे.
स्थानीय जनप्रतिनिधियों, व्यापारिक संगठनों और बुद्धिजीवियों ने मुख्यमंत्री, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री और प्रधानमंत्री तक को पत्र लिखकर इस मांग को जोरशोर से उठाया था. यात्रियों की बढ़ती संख्या और क्षेत्र की रणनीतिक अहमियत को देखते हुए इंडिगो ने पहल की और अंततः यह ऐतिहासिक कदम उठा लिया गया.
फ्लाइटों में 90% से अधिक सीटें भर रहीं
फिलहाल पूर्णिया से कोलकाता के लिए इंडिगो और स्टार एयर की दैनिक उड़ानें संचालित हो रही हैं. इसके अलावा अहमदाबाद के लिए स्टार एयर की सेवाएं 15 अक्टूबर से दैनिक हो जाएंगी। एयरपोर्ट प्रबंधन के मुताबिक मौजूदा सभी उड़ानों में 90% से अधिक सीटें बुक हो रही हैं. यह ट्रैफिक इस बात का संकेत है कि पूर्णिया क्षेत्र न सिर्फ यात्री संख्या के लिहाज से सक्षम है, बल्कि यह पूर्वी बिहार और नेपाल के लिए हवाई संपर्क का नया केंद्र बन सकता है.
दिल्ली की उड़ान शुरू होने से सीमांचल, कोसी और मिथिलांचल के लाखों लोगों को सीधा लाभ मिलेगा. जो लोग अब तक पटना या बागडोगरा होकर दिल्ली जाते थे, उन्हें अब सीधी उड़ान की सुविधा मिलेगी—समय बचेगा, खर्च घटेगा और यात्राएं सुविधाजनक होंगी.
सीमांचल को उड़ान से मिलेगी नई दिशा
पूर्णिया एयरपोर्ट की यह नई उड़ान सिर्फ एक रूट की शुरुआत नहीं, बल्कि सीमांचल क्षेत्र की आर्थिक, सामाजिक और शैक्षिक गतिविधियों में नई गति का संकेत है. दिल्ली से सीधा हवाई संपर्क होने से छात्रों, व्यवसायियों, प्रवासियों और आम यात्रियों के लिए राजधानी तक पहुंचना आसान हो जाएगा. इसके साथ ही क्षेत्र में निवेश और पर्यटन की संभावनाएं भी बढ़ेंगी.
बिहार सरकार और केंद्र की उड्डयन योजनाओं के तहत पूर्णिया को क्षेत्रीय संपर्क योजना (उड़ान) में जोड़ा गया था. अब धीरे-धीरे यह एयरपोर्ट न सिर्फ सीमांचल बल्कि उत्तर बिहार और नेपाल के लिए भी एक अहम हब के रूप में उभरता दिख रहा है.

