संवाददाता, पटना जेवियर यूनिवर्सिटी में दीपोत्सव कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. विश्वविद्यालय के कलाम हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने मिलकर प्रकाश और सकारात्मकता का संदेश दिया. इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सुंदर प्रार्थना नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया. विश्वविद्यालय के थिएटर क्लब ने एक भावनात्मक नाटक प्रस्तुत किया जिसमें अंधकार पर प्रकाश व असत्य पर सत्य की विजय का संदेश दिया. दीपावली के सामाजिक और नैतिक संदेश पर आधारित एक लघु वीडियो प्रस्तुति भी प्रदर्शित की गयी. कार्यक्रम में ध्वनि क्लब के विद्यार्थियों ने अपने मधुर गीतों से माहौल को आनंदमय बना दिया. विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि दिवाली उत्सव केवल आनंद का अवसर नहीं बल्कि यह याद दिलाता है कि शिक्षा का उद्देश्य ज्ञान के साथ-साथ सांस्कृतिक, नैतिक और सामाजिक मूल्यों को भी आत्मसात करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

