35.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna News : सचिवालय कर्मी की ब्रेन हेमरेज से मौत, सहयोगियों ने किया प्रदर्शन

न्यू सचिवालय विकास भवन के पंचायती राज विभाग में कार्यरत एक 37 वर्षीय कर्मी ब्रेन हेमरेज से मौत हो गयी. कर्मियों का आरोप है कि विभाग के अधिकारियों की मानसिक प्रताड़ना के कारण उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ.

संवाददाता, पटना : न्यू सचिवालय विकास भवन के पंचायती राज विभाग में कार्यरत कर्मी (लोअर डिवीजन क्लर्क) 37 वर्षीय राम कमल रजक की ब्रेन हेमरेज से मौत हो गयी. इसके बाद विभाग में कार्यरत सहयोगी कर्मियों ने विकास भवन में हंगामा व प्रदर्शन किया. साथ ही धरना पर बैठ गये. कर्मियों का आरोप है कि विभाग के अधिकारियों की मानसिक प्रताड़ना के कारण राजकमल का ब्रेन हेमरेज हुआ. वह काफी परेशान रहता था. छुट्टी के दिन भी काम पर बुला लिया जाता था. कर्मियों ने अनुकंपा के आधार पर नौकरी व 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद करने की मांग सरकार से की है. साथ ही कर्मियों ने निष्पक्ष जांच करा कर संबंधित अधिकारी के खिलाफ में कार्रवाई करने का आग्रह किया है. इस दौरान कर्मियों ने जनवरी और फरवरी माह में किये गये शो-कॉज की कॉपी भी दिखायी. जानकारी मिलने के बाद पटना सदर एसडीएम गौरव कुमार व सचिवालय थाना पुलिस भी पहुंची. एसडीएम व पुलिस ने समझाने का प्रयास किया. जहां कर्मियों व एसडीएम के बीच तीखी नोंक-झोंक भी हुई.

पिता बोले, पिछले साल मां की मृत्यु पर सिर्फ तीन दिनों की मिली थी छुट्टी

बताया जाता है कि राजकमल की शादी पिछले साल 17 फरवरी को हुई थी और दो माह की एक बेटी भी है. उन्होंने 2022 में नौकरी ज्वाइन की थी. रामकमल गर्दनीबाग के शांतिपथ में रहते थे, जबकि मूल रूप से अरवल के पुरैनियां के रहने वाले थे. वह दो भाइयों में सबसे बड़े थे. छोटा भाई राहुल फिलहाल पढ़ाई कर रहा है. उनके पिता बदरी रजक भी सचिवालय पहुंचे और उनकी आंखें डबडबा गयीं. बदरी रजक ने बताया कि राजकमल की मां का देहांत पिछले साल जून में हो गया था. लेकिन, तीन दिनों की ही छुट्टी मिली थी. दो माह पहले जब उसे बेटी हुई, तब भी छुट्टी नहीं दी गयी. मुख्य सचिव से मिल कर शिकायत की गयी है व अनुकंपा पर नौकरी व मदद का आग्रह किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें