18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना जिले में डीसीएलआर की रैंकिंग में दानापुर टॉप पर, बाढ़ सबसे सबसे निचले पायदान पर

पटना जिले में सबसे ऊपर व राज्य भर में 12वें स्थान पर रहनेवाले दानापुर अनुमंडल के डीसीएलआर को 100 में 73.93 अंक मिले हैं. जिले में पटना सदर अनुमंडल के डीसीएलआर दूसरे नंबर व पूरे राज्य में 22वें स्थान पर है.

पटना. राजस्व संबंधी कामकाज के मामले में पटना जिले में दानापुर अनुमंडल के डीसीएलआर रैंकिंग में टॉप पर रहे हैं, जबकि बाढ़ अनुमंडल के डीसीएलआर सबसे नीचले पायदान पर हैं. जिले में चार अनुमंडल बाढ़, पालीगंज, पटना सिटी व मसौढ़ी के डीसीएलआर ने फरवरी में संबंधित हलका व अंचल कार्यालय पहुंच कर कार्यों का निरीक्षण नहीं किया. इसलिए इस मामले में चारों डीसीएलआर को शून्य अंक दिया गया है.

डीसीएलआर की रैंकिंग में बाढ़ का 78वां स्थान

बाढ़ अनुमंडल के डीसीएलआर को म्यूटेशन अपील के निबटारे, लगान अतिक्रमण सहित अन्य मामले में रुचि नहीं लेने के कारण 100 अंक में सिर्फ 50.19 अंक मिले हैं. इस तरह राज्य में डीसीएलआर की रैंकिंग में बाढ़ का 78वां स्थान है. पटना जिले में सबसे ऊपर व राज्य भर में 12वें स्थान पर रहनेवाले दानापुर अनुमंडल के डीसीएलआर को 100 में 73.93 अंक मिले हैं. जिले में पटना सदर अनुमंडल के डीसीएलआर दूसरे नंबर व पूरे राज्य में 22वें स्थान पर है. पटना सदर अनुमंडल डीसीएलआर को 100 में 69.34 अंक प्राप्त हुए हैं. राजस्व व भूमि सुधार विभाग ने सभी डीसीएलआर के कामकाज की समीक्षा कर रैंकिंग तय की है.

दानापुर व पटना सदर के डीसीएलआर को 10 में 10 अंक

डीसीएलआर के काम को लेकर म्यूटेशन, परिमार्जन, लगान, बीएलडीआरए, हलका-अंचल का निरीक्षण, म्यूटेशन अपील का निबटारा व अतिक्रमण कार्रवाई की समीक्षा हुई है. हलका व अंचल निरीक्षण में 10 में 10 अंक लानेवाले में दानापुर व पटना सदर के डीसीएलआर हैं.

Also Read: बिहार में जमाबंदी में सुधार नहीं करने वाले अधिकारियों की अब खैर नहीं, विभाग करेगा कार्रवाई

  • अनुमंडल- रैंकिंग – कुल अंक

  • दानापुर- 12- 73.93

  • पटना सदर- 22- 69.34

  • पालीगंज- 33- 66.61

  • पटना सिटी- 39- 63.84

  • मसौढ़ी- 65- 54.68

  • बाढ़- 78- 50.19

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel