Vande Bharat: यह ट्रेन बिहार के यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा लेकर आई है. दानापुर से जोगबनी और जोगबनी से दानापुर तक का सफर अब पहले से कहीं तेज और आरामदायक होगा. सीमांचल क्षेत्र के लोगों को राजधानी पटना से सीधा संपर्क मिलेगा, जिससे व्यापार, शिक्षा और रोजगार के नए अवसर बढ़ेंगे. यात्रा के दौरान ट्रेन प्रमुख शहरों और स्टेशनों से होकर गुज़रेगी, जिससे आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों को भी लाभ मिलेगा. यह पहल न सिर्फ समय की बचत करेगी बल्कि आधुनिक सुविधा और बेहतर कनेक्टिविटी भी प्रदान करेगी, जिससे बिहार के विकास में अहम योगदान मिलेगा.
दानापुर से जोगबनी के लिए चलेगी वन्दे भारत
दानापुर से जोगबनी के लिए वंदे भारत ट्रेन चलेगी. ट्रेन नंबर 26302 दानापुर से शाम 5:10 बजे चलेगी और रात 1:20 बजे जोगबनी पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नंबर 26301 जोगबनी से सुबह 3:25 बजे चलेगी और सुबह 11:30 बजे दानापुर पहुंचेगी. यह ट्रेन मंगलवार को छोड़कर हर दिन चलेगी. रास्ते में हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, खगड़िया, सहरसा, पूर्णिया, अररिया कोर्ट और फॉरबिसगंज जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी. लगभग 350 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए यह ट्रेन नेपाल सीमा से लगे इलाकों तक आसान यात्रा का लाभ देगी.
ये है पूरी टाइम टेबल
दानापुर से वंदे भारत एक्सप्रेस शाम 5:10 बजे रवाना होगी और रात 1:20 बजे जोगबनी पहुंचेगी. इसके बीच यह हाजीपुर (6:05 बजे), मुजफ्फरपुर (6:50 बजे), समस्तीपुर (7:43 बजे), हसनपुर रोड (8:23 बजे), सलौना (8:38 बजे), खगड़िया (9:00 बजे), सहरसा (9:55 बजे), दौरम मधेपुरा (10:23 बजे), बनमनखी (11:00 बजे), पूर्णिया (11:40 बजे), अररिया कोर्ट (12:18 बजे) और फारबिसगंज (12:48 बजे) जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी. वहीं जोगबनी से ट्रेन सुबह 3:25 बजे चलकर 11:30 बजे दानापुर पहुंचेगी और रास्ते में फारबिसगंज, अररिया कोर्ट, पूर्णिया, बनमनखी, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, सलौना, हसनपुर रोड, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर जैसे स्टेशनों पर रुकते हुए यात्रा पूरी करेगी. यह टाइम टेबल यात्रियों को तेज और सुविधाजनक यात्रा का लाभ देगी.

