फुलवारीशरीफ़. गौरीचक थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में रविवार देर रात जमकर बवाल हुआ. मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और 20 से अधिक लोगों ने एक ही परिवार पर हमला बोल दिया. इस हमले में महिला समेत कई लोग घायल हो गये. पीड़ित परिवार का आरोप है कि गांव के ही दबंग परिवार के मंटू रविदास और उसके बेटे जलपला मकला के नेतृत्व में 20 से अधिक लोग लाठी-डंडा, रॉड और ईंट-पत्थर लेकर टूट पड़े. इस दौरान कलंदर मोची, सुरेंद्र मोची, धर्मेंद्र मोची, मिथुन मोची और राजरानी देवी समेत पांच लोग जख्मी हो गये. कलंदर मोची को सिर में छह टांके लगाने पड़े. वहीं सुरेंद्र मोची को चार, धर्मेंद्र को आठ, मिथुन को नौ और राजरानी देवी को 13 टांके लगे. घटना 20 अगस्त की रात लगभग 10 बजे की बतायी जा रही है. पीड़ित परिवार के मुताबिक वे काम से लौट रहे थे तभी दबंगों ने घेरकर हमला कर दिया. एडिशनल एसएचओ गौरीचक नीरज कुमार का कहना है कि बच्चों को लेकर मारपीट हुई थी. रात में मारपीट के बाद सुबह हुई भी मारपीट हुई है. दोनों तरफ से मामला लिखित दिया गया है.
चौक थाना के कंगन घाट पर युवक से हुई मारपीट
पटना सिटी. चौक थाना के कंगन घाट पर एक युवक से मारपीट की गयी है. मालसलामी के आदर्श कॉलोनी निवासी अंकित कुमार ने दर्ज शिकायत में चौक थाना पुलिस को बताया है कि मोबाइल पर फोन करने वाले व्यक्ति ने कंगन घाट कुछ जरूरी बात करने को बुलाया. जब वो कंगन घाट पहुंचा, तो उसके साथ मारपीट शुरू की गयी. पुलिस ने बताया कि मामले में सोनामा निवासी हिमांशु, नूरपुर निवासी प्रिंस को नामजद जबकि तीन अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

