संवाददाता, पटना डीएलएड (फेस टू फेस) पाठ्यक्रम के प्रशिक्षण सत्र 2024-26 के प्रथम वर्ष और सत्र 2023-25 के द्वितीय वर्ष के नियमित और पूर्ववर्ती परीक्षार्थियों के अंक प्रपत्र को जिला शिक्षा कार्यालय में भेज दिया गया है. बोर्ड ने इसकी सूचना सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को भी दे दी है और कहा है कि 26 जून तक यह कार्यालय में प्राप्त हो जायेगा. बोर्ड ने कहा है कि संबंधित शिक्षण संस्थान के प्राचार्य डीइओ कार्यालय से अंक प्रपत्र प्राप्त कर लेंगे. बोर्ड ने इसके साथ ही इसमें अंक प्रविष्ट कर जमा कर प्रमंडलवार जमा करने की तिथि भी जारी कर दी है. बोर्ड ने कहा है कि पूर्णिया, कोशी और मुंगेर प्रमंडल के संस्थानों को चार जुलाई, भागलपुर और तिरहुत प्रमंडल के अंतर्गत आने वाले संस्थानों को पांच जुलाई, दरभंगा, सारण और मगध प्रमंडल के अंतर्गत आने वाले संस्थानों को सात जुलाई और पटना प्रमंडल अंतर्गत आने वाले संस्थानों को आठ जुलाई को मार्क्स फ्वॉयल और कंप्यूटर प्रति की अलग-अलग पैकेट को समिति कार्यालय में जमा करने को कहा गया है. बोर्ड ने कहा है कि यदि कोई संस्थान इसमें चूक करता है और फिर संशोधन का अनुरोध करता है तो समिति द्वारा इस अनुरोध को अस्वीकृत कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है