संवाददाता, पटना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (डीएलएड) पाठ्यक्रम सत्र 2025-27 में नामांकन के लिए पहली चयन सूची में चयनित अभ्यर्थियों को राहत दी है. समिति ने नामांकन से जुड़ी विभिन्न प्रक्रियाओं की समय-सीमा बढ़ाने का निर्णय लिया है. समिति ने कहा है कि डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 में सफल व डीएलएड संस्थानों में नामांकन के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 29 नवंबर से पांच दिसंबर तक निर्धारित की थी. इसके बाद पहली चयन सूची के आधार पर नामांकन की अवधि 11 से 16 दिसंबर तक तय की गयी थी, जिसे अब बढ़ाकर 18 दिसंबर कर दिया गया है. चयनित अभ्यर्थी 18 दिसंबर तक नामांकन के बाद स्लाइड-अप की प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. वहीं, जिन अभ्यर्थियों का चयन पहली सूची में नहीं हो पाया है, वे भी 18 दिसंबर तक नया विकल्प भरने या पूर्व में भरे गये विकल्प में परिवर्तन कर सकते हैं. प्रशिक्षण संस्थानों को 19 दिसंबर तक पोर्टल पर लॉगिन कर अंतिम रूप से सीट अपडेट करने का निर्देश दिया गया है. इसके बाद दूसरी चयन सूची 21 दिसंबर को जारी की जायेगी. दूसरी सूची के आधार पर नामांकन की प्रक्रिया 22 से 26 दिसंबर तक चलेगी, जबकि संस्थान 27 दिसंबर तक सीट अपडेट करेंगे. समिति ने यह भी स्पष्ट किया है कि तीसरी चयन सूची तीन जनवरी 2026 को जारी होगी. इसके आधार पर नामांकन तीन से आठ जनवरी 2026 तक होगा और नौ जनवरी 2026 तक अंतिम सीट अपडेट की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. बीएसइबी ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे समय-सीमा के भीतर सभी प्रक्रियाएं पूरी करें और अधिक जानकारी के लिए समिति की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से नजर बनाये रखें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

