बाढ़. नदावां गांव के समीप एनएच 30ए के किनारे महाकाल ढाबा में शुक्रवार में असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी. इससे ढाबा, एक दुकान और अन्य सामान जलने के साथ ही अंदर सो रहा युवक और एक कुत्ता झुलस गया. एक सिलिंडर भी ब्लास्ट हो गया है. शनिवार सुबह लगभग 8:00 बजे अग्निशामक दल पहुंचकर अंदर रखें तीन और सिलिंडरों को निकाला. ढाबा संचालक मुन्ना सिंह ने बताया कि रात ढाबा बंद कर हमलोग घर चले गये और भगिना अंदर सोया हुआ था. जिसे जान मारने की नीयत से और ढाबा को नुकसान पहुंचाने के लिए असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी. ढाबा में बर्तन, फ्रिज, इनवर्टर समेत पांच लाख के सामान जल गये. काउंटर में रखें पांच हजार रुपये भी जल गया है. वहीं मौके पर मौजूद युवक शिवम कुमार ने बताया कि हम अंदर सोए हुए थे. जान बचाकर वहां से बाहर निकले. वहीं घायल युवक को अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ ले जाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है