14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

न फोन न ओटीपी, पटना में साइबर अपराधियों ने बिल्डर और रिटायर शिक्षक के खाते से उड़ा लिए लाखों रूपए…

पटना: स्मार्ट सिटी के कंस्ट्रक्शन कंपनी के डायरेक्टर विशाल सिंह के बैंक एकाउंट से साइबर अपराधियों ने 6 लाख 35 हजार रुपये निकाल लिये. अचानक हुई इतनी बड़ी निकासी के बाद बिल्डर हैरान हैं. उन्होंने नोट्रेडम के पास मौजूद सेंट्रल बैंक की शाखा से संपर्क किया, जहां उनका बैंक एकाउंट है. दरअसल यह पैसा गायब होने से पांच दिन पहले विशाल सिंह ने बैंक में एक चेक लगाया था. पैसा क्रेडिट होने के बाद यह पैसा दोबारा गायब हो गया है.

पटना: स्मार्ट सिटी के कंस्ट्रक्शन कंपनी के डायरेक्टर विशाल सिंह के बैंक एकाउंट से साइबर अपराधियों ने 6 लाख 35 हजार रुपये निकाल लिये. अचानक हुई इतनी बड़ी निकासी के बाद बिल्डर हैरान हैं. उन्होंने नोट्रेडम के पास मौजूद सेंट्रल बैंक की शाखा से संपर्क किया, जहां उनका बैंक एकाउंट है. दरअसल यह पैसा गायब होने से पांच दिन पहले विशाल सिंह ने बैंक में एक चेक लगाया था. पैसा क्रेडिट होने के बाद यह पैसा दोबारा गायब हो गया है.

चेक से किया गया था भुगतान

विशाल सिंह ने बताया कि 20 सितंबर, 2019 को उन्होंने अपने एक मित्र के कहने पर महेश कुमार रमण को 6.35 लाख रुपये दिये थे. वह मूल रूप से पूर्वी चंपारण के सुगौली का रहने वाला है. पटना के एजी कॉलोनी में लालतारा भवन में वह रहता है. महेश ने कुछ दिन पहले चेक के माध्यम से पैसा वापस किया. यही पैसा विशाल ने चेक के माध्यम से अपने खाते में भुगतान कराया था. लेकिन चेक का टोटल एमाउंट खाते में आने के बाद पूरा गायब हो गया है.

एफआइआर दर्ज 

विशाल सिंह ने अपने लीगल एडवाइजर से राय ली है. इस मामले में राजीव नगर थाने में एफआइआर दर्ज करायी जायेगी. बैंक से भी इस मामले में जवाब मांगा जायेगा कि पैसा कैसे गायब हुआ है.

Also Read: पेंशनधारियों के पैसे पर साइबर अपराधियों की नजर, एटीएम क्लोनिंग और ठगी के बढ़ते मामलों से बचने का जानें उपाय…
रिटायर शिक्षक के बैंक एकाउंट से 72 हजार रुपये की निकासी

पटना के रिटायर शिक्षक रामनरेश पांडेय के साथ साइबर ठगी हुई है. साइबर अपराधियों ने उनके बैंक एकांउट से 72 हजार रुपये की निकासी कर ली है. पैसा कैसे निकल गया, उन्हें पता ही नहीं चला. वह अभी बनारस में गये हुए हैं. वहीं पर उनके मोबाइल में मैसेज आया, जिस पर उन्हें जानकारी हो पायी. तीन बार में उनका पैसा निकाला गया है.

न फोन, न ओटीपी, गायब हो गए पैसे

उन्होंने बताया कि उनके पास कोई फाेन नहीं आया था. कोई ओटीपी भी नहीं आयी थी. इसके बावजूद अपराधियों ने पैसा निकाल लिया. माना जा रहा है कि एटीएम क्लोनिंग की वजह से उनका पैसा निकला है. वह पटना पहुंचने पर मामले में एफआइआर दर्ज करायेंगे. रिटायर शिक्षक बेऊर थाना क्षेत्र के महावीर कॉलोनी में रहते हैं.

Posted By: Thakur Shaktilochan Shandilya

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel