शहर के बलुआ मस्जिद के पास से गिरफ्तार मोबाइल व्यवसायी पवन कुमार झारखंड के जामताड़ा के साइबर सिंडिकेट के लिए काम करता था. वह साइबर अपराधियों की ब्लैकमनी को व्हाइट कर तगड़ी कमाई कर रहा था. उसके घर से 1.26 लाख कैश के अलावा 36 मोबाइल, 13 हेडफोन और दो लैपटॉप बरामद हुआ है. एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने सोमवार को प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि आर्थिक अपराध इकाई को पवन के संबंध में जानकारी मिली. इसके बाद रविवार को आर्थिक अपराध इकाई के डीएसपी भास्कर रंजन के नेतृत्व में टीम मोतिहारी पहुंची. पुलिस के सहयोग से बलुआ मस्जिद स्थित मोबाइल व्यवसायी पवन के घर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में पवन ने झारखंड के जामताड़ा के नारायणपुर के रोहित मंडल को मास्टर माइंड बताया. उसने स्वीकार किया है कि रोहित के संपर्क में आकर पिछले तीन-चार सालों से वह कमीशन पर उसके लिए काम कर रहा था.
रोहित अपने साथियों के साथ मिल साइबर के माध्यम से लोगों से ठगी कर अवैध कमाई करता है. ठगी के पैसों से वह विभिन्न ऑनलाइन शॉपिंग साइड से कूपन प्राप्त कर उसे रोहित के व्हाटसएप पर भेजता था. रोहित संबंधित वेबसाइट पर जाकर अपने द्वारा बनाये गये विभिन्न ईमेल के माध्यम से कूपन रीडिम कर विभिन्न प्रकार के मोबाइल नंबरों से क्रोम अकाउंट के माध्यम से सामान खरीदता था. उस सामान को कम कीमत पर लोगों से बिना कागज बेच अपना कमीशन काट रोहित मंडल के बताये एयरटेल पेटीएम बैंक व बैंक ऑफ इंडिया सहित अन्य बैंकों के अकाउंट में डालता था. पवन की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है.
छापेमारी मे सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता, नगर इंस्पेक्टर विश्वमोहन चौधरी, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अवनीश कुमार के अलावा नगर थाना के दारोगा नरेश कुमार,हृदयानंद सिंह, टेक्नीकल सेल के प्रभारी मनीष कुमार, सिपाही नित्यानंद दूबे, कुमार चिरंजीवी सहित अन्य शामिल थे. छापेमारी टीम में शामिल सभी पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा.
पुलिस को देख छत से कूदा, टूट गया पैर
आर्थिक अपराध इकाई टीम के साथ पुलिस पवन के बलुआ मस्जिद स्थित घर पर छापेमारी की, तो वह गिरफ्तारी से बचने के लिए छत से कूद गया. इससे उसका पैर टूट गया. पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसके पैर का प्लास्टर किया गया.
सत्यापन को जामताड़ा जायेगी पुलिस टीम
सरगना रोहित मंडल के नाम व पते के सत्यापन के लिए पुलिस टीम को जामताड़ा भेजा जायेगा. पवन सहित रोहित के चिन्हित सभी बैंक एकाउंट को फ्रीज किया जायेगा. उनके बैंक एकाउंट का डिटेल खंगाला जा रहा है. पवन पर नगर थाने मे पहले से गबन का मामला दर्ज है. इसमें वह जमानत पर है.
कान्तेश कुमार मिश्र, एसपी पूर्वी चंपारण.