10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंटर-कॉलेज सांस्कृतिक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लाने वाली छात्राएं राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में विवि का करेंगी प्रतिनिधित्व

श्रीअरविंद महिला कॉलेज में सोमवार पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के सहयोग में इंटर-कॉलेज सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2025 के तहत छात्रा वर्ग संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

संवाददाता, पटना

श्रीअरविंद महिला कॉलेज में सोमवार पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के सहयोग में इंटर-कॉलेज सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2025 के तहत छात्रा वर्ग संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्राचार्या प्रो साधना ठाकुर ने कहा कि विश्वविद्यालय की ओर से विभिन्न कॉलेजों को प्रतियोगिताओं के आयोजन की जिम्मेदारी सौंपना सांस्कृतिक समरसता को प्रोत्साहित करता है. यह मंच छात्राओं की प्रतिभा को निखारने और उनके आत्मविश्वास को सशक्त करने में सहायक सिद्ध होता है.प्रतियोगिता में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय से आठ महाविद्यालयों की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिसमें श्रीअरविंद महिला कॉलेज, कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स एंड साइंस, जेडी वीमेंस कॉलेज, आरकेडी कॉलेज, आरएलएसवाइ कॉलेज, टीपीएस कॉलेज, एलपी शाही कॉलेज, नालंदा कॉलेज प्रतियोगिता में शास्त्रीय गायन, लोकगीत और गजल, भजन (एकल व समूह वर्ग) की शानदार प्रस्तुतियां हुईं, जिनमें संगीत का सौंदर्य, भावनात्मक गहरायी और सांस्कृतिक विविधता देखने को मिला. मुख्य अतिथि पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू प्रो राजीव रंजन ने कहा कि इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राएं बिहार दिवस के अवसर पर आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगी. उन्होंने छात्राओं की संगीत साधना की सराहना करते हुए कहा कि कला और संस्कृति समाज के उत्थान में अहम भूमिका निभाते हैं. प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में प्रसिद्ध संगीतज्ञ कुमार उदय सिंह, डॉ पल्लवी विश्वास और साधना कुमारी शामिल रहे, जिन्होंने छात्राओं की प्रस्तुतियों का सूक्ष्म मूल्यांकन कर उन्हें शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर मंच संचालन डॉ वेली सिन्हा व डॉ विभा कृति ने किया. कार्यक्रम के सफल आयोजन में कॉलेज की सांस्कृतिक समिति की सदस्य डॉ नोरा निवेदिता शॉ सहित प्रो अंजलि प्रसाद, डॉ सरिता सिन्हा, डॉ गीता कुमारी, डॉ सपना बरुआ, डॉ मधुलिका सिन्हा व अन्य शिक्षकों और छात्राओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

प्रतियोगिता परिणाम

शास्त्रीय गायन (एकल वर्ग)

प्रथम: श्रेया श्रीवास्तव, जेडी वीमेंस कॉलेज, पटना

द्वितीय: मेधा रानी, श्री अरविंद महिला कॉलेज, पटना

लोकगीत (एकल वर्ग)

प्रथम: रिया सिंह, जेडी वीमेंस कॉलेज, पटना

द्वितीय: कल्याणी कुमारी, श्री अरविंद महिला कॉलेज, पटना

तृतीय: अपूर्वा आचार्या, आरकेडी कॉलेज, पटना

लोकगीत (समूह वर्ग)

प्रथम: जेडी वीमेंस कॉलेज, पटना

द्वितीय: श्री अरविंद महिला कॉलेज, पटना

तृतीय: आरकेडी कॉलेज, पटना

गजल/भजन (एकल वर्ग)

प्रथम: सोनम कुमारी, श्री अरविंद महिला कॉलेज, पटना

द्वितीय: प्रतिभा कुमारी, कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स एंड साइंस

तृतीय: अंजलि कुमारी, जेडी वीमेंस कॉलेज, पटना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel