18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीजी में एडमिशन के लिए सीयूइटी पीजी मार्च में, आवेदन 14 जनवरी तक

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने पोस्टग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूइटी) पीजी 2026 का नोटिफिकेशन रविवार को जारी कर दिया है.

संवाददाता, पटना:

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने पोस्टग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूइटी) पीजी 2026 का नोटिफिकेशन रविवार को जारी कर दिया है. नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. सीयूइटी पीजी में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स 14 जनवरी 2026 तक वेबसाइट exams.nta.nic.in/cuet-pg पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म में सुधार के लिए 18 से 20 जनवरी तक करेक्शन विंडो ओपन होगा. मार्च 2026 में परीक्षा आयोजित की जायेगी. एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि बाद में जारी की जायेगी. एनटीए ने कहा है कि उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि आवेदन में दिया गया इमेल और मोबाइल नंबर उनका या उनके माता-पिता का ही हो, क्योंकि सभी जरूरी संदेश केवल इसी माध्यम से भेजे जायेंगे.

समय घटाकर प्रति विषय 90 मिनट किया:

सीयूइटी पीजी का समय पिछले 105 मिनट से घटाकर प्रति विषय 90 मिनट कर दिया गया है. इसके साथ ही अब जनरल टेस्ट देना अनिवार्य नहीं है, स्टूडेंट्स को उन कॉलेजों के एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया की जांच करनी होगी, जिनमें वे आवेदन करना चाहते हैं, जिसके अनुसार वे जनरल टेस्ट दे सकते हैं. स्टूडेंट्स को सभी विकल्पों में से केवल चार डोमेन विषय चुनना होगा. हर सही जवाब के लिए, उम्मीदवारों को 4 अंक मिलेंगे, और हर गलत जवाब के लिए एक अंक काटा जायेगा. इसी स्कोर के आधार पर देश के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों, राज्य विश्वविद्यालयों और अन्य भाग लेने वाले संस्थानों में पीजी कोर्सेज में दाखिला मिलेगा. करीब 189 विश्वविद्यालयों में एडमिशन का मौका मिलेगा.

157 विषयों की होगी परीक्षा:

सीयूइटी पीजी 2026 के तहत 157 विषयों की परीक्षा होगी. यह परीक्षा देश के 292 शहरों और 16 विदेशी शहरों में भी आयोजित की जायेगी. आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के लिए आवेदन फीस में 1400 रुपये और विदेशी छात्रों के लिए 7000 रुपये देने होंगे. आवेदन व फॉर्म से संबंधित अधिक जानकारी के लिए एनटीए ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. फोन नंबर 011-40759000/011-69227700 व इमेल आइडी पर [email protected] अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel