9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीटीइटी : रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन नहीं करने वाले 1.61 लाख उम्मीवारों को 30 तक आवेदन का मौका

सीबीएसइ ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीइटी) फरवरी 2026 के लिए आवेदन पूरा नहीं कर पाने वाले एक लाख, 61 हजार, 127 अभ्यर्थियों को एक और मौका दे दिया है

– 27 दिसंबर 11 बजे से खुलेगा 30 दिसंबर 11:59 तक खुला रहेगा पोर्टल संवाददाता, पटना सीबीएसइ ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीइटी) फरवरी 2026 के लिए आवेदन पूरा नहीं कर पाने वाले एक लाख, 61 हजार, 127 अभ्यर्थियों को एक और मौका दे दिया है. इनका आवेदन अब तक अधूरा है. इन लोगों के लिए सीबीएसइ ने आवेदन के लिए पोर्टल खोलने का फैसला लिया है. अंतिम रूप से आवेदन जमा करने के लिए एक बार फिर 27 दिसंबर 11 बजे से 30 दिसंबर रात 11:59 बजे तक पोर्टल खोला जायेगा. उम्मीदवार पोर्टल https://ctet.nic.in पर जाकर लॉगिन कर आवेदन पूरा कर सकेंगे. जिन अभ्यर्थियों के आवेदन अधूरे रह गये थे, वह इस अवधि में आवेदन जमा करेंगे. दरअसल, इन उम्मीदवारों ने पिछली आवेदन अवधि (27 नवंबर से 18 दिसंबर) के दौरान रजिस्ट्रेशन तो शुरू किया था, लेकिन उसे अंतिम रूप से जमा नहीं किया था. जिसके कारण इनका आवेदन अधूरा रह गया और अंतिम तिथि बीत जाने के बाद पोर्टल बंद कर दिया गया. ऐसे उम्मीदवारों की ओर से बोर्ड के पास अनुरोध आ रहे थे. बोर्ड ने कहा है कि चूंकि यह परीक्षा लगभग एक साल के अंतराल पर हो रही है, ऐसे में ये अभ्यर्थी परीक्षा से वंचित न रहें, इसके लिए उन्हें यह मौका दिया जा रहा है. बोर्ड ने कहा कि इस दौरान कोई नया पंजीकरण नहीं होगा. इस परीक्षा के लिए कुल 25 लाख 30 हजार 436 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel