12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

2.18 करोड़ प्लॉट्स में किस फसल की खेती हो रही, इसका होगा सर्वे

पटना स्थित कृषि भवन के सभागार में मंगलवार को शारदीय (खरीफ) 2025 के लिए डिजिटल क्रॉप सर्वे को लेकर मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण दिया गया.

– राज्य के 38 जिलों के 32 हजार गांवों में इस साल कराया जायेगा डिजिटल सर्वे संवाददाता, पटना पटना स्थित कृषि भवन के सभागार में मंगलवार को शारदीय (खरीफ) 2025 के लिए डिजिटल क्रॉप सर्वे को लेकर मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण दिया गया. डिजिटल क्रॉप सर्वे में देखा जाता है कि किस प्लॉट पर किस फसल की खेती कितनी मात्रा में हुई है. बीज, खाद, पानी की स्थिति और उत्पादन का अनुमान लगाया जाता है. इसका वीडियो और फोटो लिया जाता है. कृषि विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार ने सभी जिलों से आये कृषि पदाधिकारियों को संबोधित किया. कहा कि वर्तमान शारदीय (खरीफ) 2025 में यह कार्य और भी बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. बिहार के सभी 38 जिलों में 32 हजार से अधिक राजस्व ग्रामों के तहत कुल 2 करोड़ 18 लाख से अधिक प्लॉट्स पर डिजिटल क्रॉप सर्वे किया जायेगा. मखाना एवं अन्य बागवानी फसलों तथा एक माह से अधिक समय से रोपाई व बुआई वाले फसलों का सर्वे 29 जुलाई से शुरू हो गया है. इनमें मखाना उत्पादक जिले अररिया, भागलपुर, दरभंगा, कटिहार, खगड़िया, किशनगंज, मधेपुरा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, सहरसा, समस्तीपुर, सीतामढ़ी और सुपौल शामिल हैं. शेष जिलों में खरीफ 2025 का डिजिटल क्रॉप सर्वे 16 अगस्त से 26 सितंबर तक चलेगा. पांच पायलट जिलों से शुरू किया गया था सर्वे उन्होंने कहा कि रबी 2023-24 में इसे 5 पायलट जिलों से 10 जनवरी 2024 को शुरू किया गया था. मौसम के अंत तक 15 अन्य जिलों को भी इसमें शामिल किया गया. इस दौरान कुल 20 जिलों के 1700 राजस्व ग्राम में 11.56 लाख प्लॉट्स का सर्वे प्रस्तावित था, इसमें 9.87 लाख प्लॉट्स पर सर्वे किया गया. शारदीय (खरीफ) 2024 में 2200 राजस्व ग्राम के 17.35 लाख प्लॉट्स में से 16.59 लाख प्लॉट्स का सर्वे संपन्न हुआ. वहीं, रबी 2024-25 में 28 जिलों के 7,187 राजस्व ग्राम में 49.37 लाख प्लॉट्स में से 48.54 लाख प्लॉट्स का सर्वे किया गया. मौके पर कृषि निदेशक नितिन कुमार सिंह, निदेशक उद्यान अभिषेक कुमार, अपर निदेशक (शष्य) सह निदेशक बामेती धनंजय पति त्रिपाठी, उप निदेशक (शष्य) सूचना डॉ. राजेश कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel