पटना. बिहार में बढ़ता जा रहा अपराध का ग्राफ: तेजस्वी राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार में अपराधिक घटनाओं का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. सरकार बेबस दिख रही है. अपराधियों के दुस्साहस बढ़ते जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस परिदृश्य में जनता बेहद पीड़ित है. एनडीए के मंत्री और विधायक अफसरशाही के सामने नतमस्तक हैं. सरकार जवाबदेही लेने काे तैयार नहीं है. ऐसे में राज्य का निराशाजनक परिदृश्य है. इसके अलावा तेजस्वी यादव ने अपने एक्स हैंडल पर राज्य में हो रही कई घटनाओं का कुछ अलग ढंग से ब्योरा भी प्रस्तुत किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

