संवाददाता, पटना
बीपीसएसी से तृतीय चरण में नियुक्त शिक्षक, प्रधान और प्रधानाध्यापकों की काउंसेलिंग 18 मार्च से शुरू की जायेगी. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजकमल ने बताया कि शिक्षकाें की काउंसेलिंग पटना में डीआरसीसी कार्यालय में आयोजित की जायेगी. काउंसेलिंग के लिएं सभी उम्मीदवारों को अलग-अलग स्लॉट उपलब्ध कराया जायेगा. स्लॉट के अनुसार ही नियुक्त शिक्षकों की काउंसेलिंग की जायेगी. उम्मीदवारों को काउंसेलिंग के दिन सभी तरह के ऑरिजिनल डॉक्यूमेंट लेकर आना अनिवार्य होगा. उन्होंने बताया कि पहले दिन 18 मार्च को प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक उम्मीदवारों की काउंसेलिंग की जायेगी. वहीं 19 और 20 मार्च को बीपीएससी से तृतीय चरण में नियुक्त शिक्षक उम्मीदवारों की काउंसेलिंग की जायेगी. इसके अलावा 26 मार्च को सक्षमता- टू पास शिक्षकों की काउंसेलिंग होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है