12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Lockdown Bihar Update : मांझी का सियासी बयान, कहा- कोरोना संकट के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार

हिंदुस्‍तानी अवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कोरोना संकट के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.

पटना : हिंदुस्‍तानी अवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कोरोना संकट के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. जीतन राम मांझी ने गुरुवार को कहा कि देश को कोरोना संकट में डालने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिम्मेदार हैं. उन्हें 30 जनवरी से पूर्व ही इस बीमारी की जानकारी हो गयी थी, परंतु हमारे देश के प्रधानमंत्री अमेरिकी राष्ट्रपति के स्वागत में लगे हुए थे. अब उनके स्वागत का इनाम धमकी से मिला है.

पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने साथ ही कहा कि पीएम को अपनी इस गलती के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए. अगर वह समय रहते कारगर कदम उठा लिए होते तो यह स्थिति उत्पन्न नहीं होती. 56 इंच का सीना दिखाने वाले प्रधानमंत्री अमेरिका की एक ही गीदड़ भभकी में डर कर अपने देश की जनता को संकट में डालते हुए दवा देने को तैयार हो गये हैं.

जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार सरकार की व्यवस्था सराहनीय है, परंतु सरकारी तंत्र का कार्य संतोषप्रद नहीं है. इस विपदा के घड़ी में भी सरकारी तंत्र के द्वारा कार्य में लापरवाही करना अफसोस जनक है.

Also Read: Lockdown Bihar Update : हॉटस्पॉट इलाकों में चलाएं अभियान : नीतीश, कहा- ट्रैवल हिस्ट्री छिपाने से आपकी जान को खतरा

स्वास्थ्य मंत्री की प्राथमिकता टिक टॉक वाली तेजस्वी

वहीं, सदन में नेता प्रतिपक्ष व राजद नेता तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट के जरिये प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जिस प्रदेश में लोग स्वास्थ्य सेवाओं के लिए संघर्ष कर रहे हैं, वहां के स्वास्थ्य मंत्री की प्राथमिकताएं टिक टॉक वाली हैं.

Also Read: Lockdown : 5 करोड़ लोगों का बेरोजगार होना चिंताजनक : अखिलेश, नोएडा में कोरोना पॉजिटिव के 3 नये मामले

अपने ट्वीट में तेजस्वी यादव ने लिखा है कि जिस प्रदेश में सबसे कम कोरोना जांच हो रही हों, संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा हो, डॉक्टर/नर्स अपनी सुरक्षा के लिए विनती कर रहें हों, वहां के स्वास्थ्य मंत्री की प्राथमिकताएं चिंता में डालने वाली हैं. इसी तरह उन्होंने लिखा है कि जरूरत मंदों के खाते में आर्थिक मदद न मिलकर अभी केवल एसएमएस पहुंचे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें