12 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बगैर अनुमति कार्यालय में प्रवेश नहीं कर पायेंगे ठेकेदार

अब ठेकेदार निर्माण कार्यों को लेकर बिना अनुमति दफ्तर में प्रवेश नहीं कर पायेंगे. भवन निर्माण विभाग ने यह फैसला लिया है.

संवाददाता,पटना अब ठेकेदार निर्माण कार्यों को लेकर बिना अनुमति दफ्तर में प्रवेश नहीं कर पायेंगे. भवन निर्माण विभाग ने यह फैसला लिया है. विभाग का कहना है कि सरकार फेस लेस टेंडर की प्रक्रिया चला रही है. ऐसे में ठेकेदार केवल लिखित अनुमति के आधार पर कार्यालय में प्रवेश कर सकेंगे. यह अनुमति पूर्व निर्धारित दिन और समय पर ही लेनी होगी. भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि की अध्यक्षता में हुई सोमवार को बैठक में विभागीय कार्यों में संवेदकों के अनधिकृत प्रवेश पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया. भवन निर्माण विभाग की 30 करोड़ से अधिक की योजनाओं की समीक्षा विभागीय सचिव कुमार रवि ने की. बैठक के दौरान सचिव ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी योजनाओं को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण किया जाये. धीमी गति से कार्य करने वाले अभियंताओं और संवेदकों से स्पष्टीकरण मांगा जायेगा. सुधार नहीं होने पर उन्हें कार्य आवंटन रद्द कर नये संवेदकों को जिम्मेदारी सौंपी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel