संवाददाता, पटना भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद और विदेश मंत्रालय के क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना की ओर से पासपोर्ट सेवा केंद्र, पाटलिपुत्र में 25 अगस्त से 25 सितंबर तक समकालीन कला प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है. जिसमें बिहार के 15 प्रख्यात चित्रकारों की कृतियां प्रदर्शित की जा रही हैं. यह शृंखला की दूसरी प्रदर्शनी है. इससे पहले सहा-लोका शीर्षक से बिहार की लोकचित्रकला की चार सप्ताह लंबी प्रदर्शनी आयोजित की गयी थी. 25 अगस्त को शाम 5 बजे प्रदर्शनी का उद्घाटन होगा. प्रतिदिन पासपोर्ट सेवा केंद्र में आने वाले लगभग 1500 आवेदक कला दीर्घाओं से बाहर सरकारी दफ्तर में कला का अद्भुत अनुभव करेंगे. क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी स्वधा रिजवी ने बताया कि यह पहल कला को अभिजात्य वर्ग से निकालकर आम जनता तक पहुंचाने और बिहारवासियों में कला के प्रति रुचि जगाने का प्रयास है. रिजवी ने बताया कि प्रदर्शनी में चित्रकला और मूर्तिकला दोनों शामिल हैं, जो पहचान, स्मृति और बदलती दुनिया से जुड़ी भावनाओं को अभिव्यक्त करती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

