फुलवारीशरीफ. परसा–संपतचक रोड चौड़ीकरण को लेकर ‘नया अलाइनमेंट बदलो संघर्ष समिति’ के बैनर तले चल रहा तीन दिवसीय धरना शनिवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. इस दौरान प्रशासन की ओर से पहुंचे अधिकारियों ने आंदोलनरत किसानों से बातचीत की और आश्वासन दिया कि एडीएम (रिवेन्यू) के नेतृत्व में गठित तीन सदस्यीय जांच समिति की रिपोर्ट आने तक निर्माण कार्य स्थगित रहेगा.
धरना स्थल पर एसडीएम पटना सदर, एसडीपीओ पटना सदर, अंचलाधिकारी फुलवारीशरीफ, प्रखंड विकास पदाधिकारी, एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) और परसा बाजार थाना प्रभारी पहुंचे. अधिकारियों ने आंदोलनकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से चर्चा की. इस बीच संघर्ष समिति की ओर से अंचलाधिकारी को मांग पत्र भी सौंपा गया. विधायक गोपाल रविदास ने कहा कि जब तक नया अलाइनमेंट रद्द नहीं किया जाता, आंदोलन जारी रहेगा.
धरने की अध्यक्षता गुरुदेव दास (प्रखंड सचिव, भाकपा-माले) ने की. इसमें माले नेताओं मंटु साव, भोला चौधरी, शरीफा मांझी, साधु शरण, देवी लाल पासवान समेत राजद के जिला प्रवक्ता संजय यादव, प्रखंड अध्यक्ष श्रवण यादव, दिलीप यादव, शुभम यादव, सचिन यादव, सुनील कुमार पासवान, दिनेश यादव, चंद्रकांत यादव, हरिनारायण यादव, प्रखंड प्रमुख ज्योति कुमारी, नॉलेश यादव, भरत यादव आदि थे. वहीं किसान संगठनों से निर्मला देवी, चंदा रोशन, आजरा बीबी, मो. सफदर इमाम, रामानंद पटेल, मुकेश मिस्त्री, सुबोध कुमार, कालों देवी, राजपति देवी आदि ने भी भागीदारी दर्ज करायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

