पटना. बिहटा में निर्माणाधीन विकास प्रबंधन संस्थान के कई प्रमुख भवनों का निर्माण अगले महीने पूरा हो जायेगा. परिसर में सिविल कार्यों के साथ-साथ फिनिशिंग कार्य भी तेजी से चल रहे हैं. यह जानकारी विभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों ने विभाग के सचिव कुमार रवि को दी. सचिव ने शेष कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में पूरा करने का अधिकारियों को निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. अभियंताओं को नियमित रूप से निर्माण स्थल का निरीक्षण करने और एजेंसी को मैनपावर बढ़ाने का आदेश दिया गया. समीक्षा के दौरान सचिव ने परिसर में पर्यावरण संरक्षण से जुड़े कार्यों, जैसे सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की प्रगति की भी समीक्षा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है