20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत सरकार भवनों का निर्माण मई तक पूरा करने का लक्ष्य

राज्य में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवनों के ग्राउंड फ्लोर का निर्माण फरवरी 2025, पहले फ्लोर का मार्च और पूरे पंचायत सरकार भवन का मई तक निर्माण पूरा करा करने का लक्ष्य तय किया गया है.

संवाददाता, पटना राज्य में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवनों के ग्राउंड फ्लोर का निर्माण फरवरी 2025, पहले फ्लोर का मार्च और पूरे पंचायत सरकार भवन का मई तक निर्माण पूरा करा करने का लक्ष्य तय किया गया है. इसे लेकर गुरुवार को भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पंचायत सरकार भवनों के निर्माण कार्य की समीक्षा की गयी. बैठक में संयुक्त सचिव, अभियंता प्रमुख, सभी मुख्य अभियंता और सभी कार्यपालक अभियंता ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से उपस्थित रहे. इस दौरान कुमार रवि ने बैठक में पंचायत सरकार भवन का निर्माण जल्द पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की प्राथमिक योजना के क्रियान्वयन को बेहतर ढंग से कराना सुनिश्चित करें. कुमार रवि ने सभी कार्यपालक अभियंताओं को अगले वर्ष फरवरी तक ग्राउंड फ्लोर एवं मार्च के अंत तक पहले फ्लोर का काम पूरा करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि अगले साल मई तक हर हाल में पंचायत सरकार भवन का कार्य पूरा कराना सुनिश्चित करें. कार्य को लेकर कोई किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कार्यपालक अभियंताओं को लोकेशन के साथ फोटो शेयर करने और प्रतिदिन कार्य की रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. साथ ही, प्रतिदिन निर्माण कार्य की मॉनीटरिंग करने, पीएमआइएस पर काम की रिपोर्ट अपलोड करने और काम की प्रगति के बारे में जानकारी देने के लिए कहा है. पंचायत सरकार भवनों का निर्माण ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इन भवनों में राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराई जाएंगी. इससे ग्रामीण जनता को स्थानीय स्तर पर ही सरकारी सेवाओं का लाभ मिल सकेगा. प्रत्येक पंचायत भवन में पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, सरपंच, राजस्व कर्मचारी समेत अन्य कर्मियों की बैठने के लिए अलग-अलग व्यवस्था होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें