Kamla Barrage: पटना. नेपाल सीमा पर स्थित जयनगर में अत्याधुनिक कमला बराज का निर्माण करीब 56 प्रतिशत पूरा हो गया है. बचा हुआ काम तेजी से जारी है. इससे मधुबनी जिला के बड़े इलाके में बाढ़ से सुरक्षा के साथ सिंचाई सुविधा मिलेगी. जल संसाधन विभाग द्वारा कमला नदी की बाढ़ से सुरक्षा और क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कमला वीयर सिंचाई योजना का कार्य वर्ष 1974-75 में कराया गया था. इसके तहत जयनगर में 292.50 मीटर लंबे कमला वीयर का निर्माण कराया गया था.
2021 में शुरू हुआ इसका काम
कमला नदी में वर्ष 2019 में 13 जुलाई को आई अप्रत्याशित बाढ़ से हुए नुकसान के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्थल निरीक्षण कर महत्वपूर्ण निर्देश दिये. निर्देशों के आधार पर जल संसाधन विभाग द्वारा कमला वीयर से करीब 100 मीटर डाउनस्ट्रीम में 550 मीटर लंबे आधुनिक बराज के निर्माण की योजना तैयार की गयी. इस योजना को वर्ष 2020 में मंजूरी मिली और वर्ष 2021 में इसका काम शुरू हुआ. इस तरह यह परियोजना बाढ़ प्रबंधन में सुधार, क्षेत्र के किसानों की आय बढ़ाने और विकास को गति देने की दिशा में बड़ा कदम साबित होगी.
इन इलाकों में बेहतर होगी सिंचाई सुविधा
कमला बराज का निर्माण होने से मधुबनी जिले के जयनगर, कलुआही, बासोपट्टी, लदनिया, खजौली और हरलाखी प्रखंडों के किसानों को पर्याप्त सिंचाई सुविधा सुनिश्चित होगी. इस बराज में ऑटोमेटिक गेट लगाये जा रहे हैं, जिससे किसानों को नियंत्रित तरीके से सिंचाई हेतु जल उपलब्ध हो सकेगा. कमला वीयर सिंचाई योजना का कृष्य कमांड क्षेत्र वर्तमान में 28384 हेक्टेयर है. कमला बराज का निर्माण कार्य पूर्ण होने और नहरों के पुनर्स्थापन के बाद इसका सीसीए बढ़ कर 29,559 हेक्टेयर हो जायेगा. इस बराज के निर्माण से मिथिला के बड़े इलाके में कमला नदी बाढ़ से सुरक्षा के साथ-साथ जयनगर में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.
Also Read: नीतीश की इस योजना से बिहार में बना स्वरोजगार का माहौल, 44 हजार से ज्यादा युवा बने उद्यमी