हिमांशु देव, पटना : राजधानी के ऐतिहासिक कांग्रेस मैदान को अब नये रूप में शहरवासियों को समर्पित किया जायेगा. इसके रेनोवेशन का कार्य शुरू कर दिया गया है. कदमकुआं स्थित इस मैदान की दीवारों की मरम्मत के साथ-साथ कई सुविधाओं का विस्तार किया जायेगा. मैदान में ग्रिल वर्क की व्यवस्था की जायेगी और जलनिकासी की के लिए नाला बनेगा. इससे मॉनसून में मॉर्निंग वॉकरों को टहलने और बच्चों को खेलने दिक्कत नहीं होगी. इसके अलावा परिसर में हाइमास्ट लाइटें भी लगायी जायेंगी, ताकि लोग रात में भी यहां आकर घूम सकें. वहीं, पार्क में गार्ड भी तैनात रहेंगे. पुनर्निर्माण कार्य बिहार अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (बुडको) की ओर से मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के अंतर्गत कराया जा जायेगा. इस पर करीब 64.72 लाख रुपये खर्च होंगे.
स्वास्थ्य और खेल के लिए सुविधाओं का विस्तार
मैदान में लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ओपन जिम की व्यवस्था की जायेगी. बच्चों के खेलने के लिए झूले और मॉर्निंग वॉकरों के लिए पाथवे भी बनाया जायेगा. इसके अलावा तालाब का भी रेनावेशन किया जायेगा और फव्वारा व रंगीन लाइटें लगायी जायेंगी. शाम के वक्त रंगीन लाइट के साथ फव्वारा आकर्षक नजर आयेगा.मुन्नाचक से ट्रांसपोर्ट नगर तक लगेंगी सात हाइमास्ट लाइटें
कंकड़बाग अंचल में मुन्नाचक से ट्रांसपोर्ट नगर तक सात हाइमास्ट लाइटें लगेंगी. इस पर 48.7 लाख रुपये खर्च होंगे. यह काम बिहार शहरी आधारभूत विकास निगम लिमिटेड (बुडको) द्वारा मुख्यमंत्री समग्र योजना के तहत किया जायेगा. बुडको के मुताबिक 16 दिसंबर तक टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी, जिसके बाद लाइटें लगाने का काम शुरू कर दिया जायेगा. ये हाइमास्ट लाइटें चाणक्य नगर चौराहा, भागवत नगर चौराहा, ट्रांसपोर्ट नगर ओमकार नाथ मंदिर, मुन्नाचक चौराहा, एलआइसी कॉलोनी स्थित मंदिर के पास, डॉ अखिलेश शरण के गोलंबर के नीचे सब्जी मंडी व हनुमान नगर पानी टंकी चौराहे के पास लगेंगी़डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

