पटना. निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने विपक्षी दलों पर करारा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों को देश की प्रगति कभी रास नहीं आती. जब भी देश विकास की नयी ऊंचाइयों को छूता है, विपक्ष केवल भ्रम फैलाने और जनता को गुमराह करने का काम करता है.मंत्री ने कहा कि कभी एनआरसी, कभी सीएए और अब नये जीएसटी को लेकर विपक्ष अफवाह फैलाने में जुटा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाया गया नया जीएसटी व्यापारी वर्ग से लेकर आम लोगों तक सभी को राहत देने वाला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

