10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांग्रेस और राजद विकास विरोधी पार्टियां : नित्यानंद

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने रविवार को विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव बिहार की जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं.

संवाददाता, पटना केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने रविवार को विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव बिहार की जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं में अगर हिम्मत है , तो अपने शासनकाल की उपलब्धियों को भी जनता के सामने रखें. केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी द्वारा लगाये गये वोट चोरी के आरोपों को हार की हताशा करार दिया. उन्होंने कहा, बिहार की जनता कांग्रेस और राजद को अच्छे से पहचानती है. इन दोनों ने राज्य को जंगलराज, गुंडाराज और कुशासन दिया, जिसे लोग भूले नहीं हैं. आज वही लोग फिर से झूठ फैलाकर लोगों को भ्रमित करना चाहते हैं. नित्यानंद राय ने सवाल उठाया कि जब यूपीए की सरकार केंद्र में थी, तो बिहार को क्या मिला? तेजस्वी यादव को भी चुनौती देते हुए उन्होंने कहा कि 1990 से 2005 तक जब उनकी पार्टी की सरकार रही, तो बिहार के लिए क्या किया? उन्होंने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल और तेजस्वी को बिहार के विकास में अपने योगदान की चर्चा करनी चाहिए. असलियत यह है कि कांग्रेस और राजद विकास विरोधी पार्टियां हैं. जब बिहार तेजी से आगे बढ़ रहा है, तो इसे पीछे धकेलने की साजिश रची जा रही है, लेकिन बिहार के 14 करोड़ लोग इनके मंसूबों को कभी कामयाब नहीं होने देंगे. इधर, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय रविवार को मधुबनी जिला में नौ नयी सीमा चौकियों (बीओपी ) का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा एसएसबी के नये चौकियों की स्थापना से सीमा पर गश्त, निगरानी और सीमा पार अपराधों की रोकथाम और अधिक प्रभावी हो सकेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel