9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के लोगों को गाली देने वाले मामले में निंदा प्रस्ताव पारित

विधान परिषद की पहली पारी में विधान पार्षद संजय मयूख ने सदन को सूचना दी कि तामिलनाडु के दो मंत्रियों ने बिहार के लोगों को गालियां दी हैं.

पटना. विधान परिषद की पहली पारी में विधान पार्षद संजय मयूख ने सदन को सूचना दी कि तामिलनाडु के दो मंत्रियों ने बिहार के लोगों को गालियां दी हैं. यह बिहार का अपमान है. इसलिए निंदा प्रस्ताव पारित होना चाहिए. इस पर सहमति जताते हुए सभापति अवधेश नारायण सिंह ने निंदा प्रस्ताव लाने को कहा. लाये गये इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पास कर दिया गया. मयूख ने सदन को बताया कि यह दोनों मंत्री इंडी गठबंधन के घटक दल डीएमके के नेता हैं. इन्होंने बिहारियों का अपमान किया है. विधान परिषद में ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने सौरभ कुमार की तरफ से पूछे गए प्रश्न के जवाब में बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में 6.21 लाख से अधिक लोगों को आवास बनाने के लिए सरकार द्वारा पैसे दिए जाएंगे. ये जानकारी बजट सत्र के दौरान श्रवण कुमार ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में 7.88 लाख से अधिक लोगों ने आवेदन किया था. अब्दुल बारी सिद्धीकी के एक सवाल पर उन्होंने बताया कि जीविका में महिला कैंडरों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए बकरी, पशु, जल जीवन हरियाला से जोड़ा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel