संवाददाता, पटना मेघालय की राजधानी शिलांग में राष्ट्रीय स्तर पर देश भर के सहकारिता विभागों के कार्यों की समीक्षा की गयी. इस दौरान बिहार की ओर से पैक्स कंप्यूटरीकरण में किये गये कार्यों को प्रस्तुत किया गया. सहकारिता मंत्रालय दिल्ली और देश भर के सहकारिता विभाग के अधिकारियों के समक्ष बताया गया कि राज्य में पैक्सों के कंप्यूटरीकरण कार्य में अच्छी प्रगति हुई है. प्रथम चरण में चयनित 4477 पैक्सों मे कंप्यूटरीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. राज्य के पैक्सों में हुए कंप्यूटरीकरण को सराहा गया. कार्यक्रम में बिहार से मनोज कुमार सिंह प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य सहकारी बैंक एवं संयुक्त निबंधक कामेश्वर ठाकुर ने भाग लिया. सहकारिता मंत्रालय के सचिव डॉ. आशीष कुमार भूटानी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. सचिव ने कहा कि त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय सभी राज्यों के सहकारी संस्थानों का उत्थान करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है