संवाददाता, पटना: कॉमेडियन और यूट्यूबर मनी मेराज को उत्तर प्रदेश पुलिस ने गर्दनीबाग थाने के अनिसाबाद से गिरफ्तार कर लिया है. यह कार्रवाई महिला यूट्यूबर द्वारा लगाये गये गंभीर आरोपों के बाद हुई है. महिला ने मनी मेराज पर दुष्कर्म, गर्भपात, धर्म परिवर्तन करने का दबाव समेत अन्य गंभीर आरोप लगाते हुए यूपी के खोड़ा थाने में मामला दर्ज कराया था. इसी मामले में यूपी पुलिस की टीम शनिवार को पटना पहुंची और देर रात अनिसाबाद स्थित एक फ्लैट से मनी मेराज को गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि जैसे ही मनी मेराज अपने दोस्त के फ्लैट से साहेबगंज जाने के लिए स्कॉर्पियो के पास पहुंचे, पुलिस ने उन्हें घेर लिया और हिरासत में ले लिया. दूसरी ओर, मनी मेराज के वकील शिवनंद भारती ने गिरफ्तारी को गलत और अवैध बताया है. उन्होंने कहा कि यह मामला लिव-इन रिलेशनशिप से जुड़ा है, इसलिए इसे दुष्कर्म नहीं कहा जा सकता. उन्होंने इसे मनी मेराज को बदनाम करने की साजिश बताया और कहा कि पूरे प्रकरण में राजनीतिक दबाव भी दिख रहा है.
ट्रांजिट रिमांड पर ले गयी यूपी पुलिस
शनिवार की देर रात गिरफ्तारी के बाद यूपी पुलिस मनी मेराज को गर्दनीबाग थाने में रखा और रविवार को ट्रांजिट रिमांड पर उसे यूपी ले गयी. महिला यूट्यूबर भी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में काम कर चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

