14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाधान यात्रा: सीएम ने कहा- सभी जिलों में बनेंगे मेडिकल कॉलेज, इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा बाहर

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार ने मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज में लड़कियों के लिए एक तिहाई आरक्षण का प्रावधान कर दिया है. अब लड़कियां काफी तादाद में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर सकेंगी.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि सरकार सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलना चाह रही है. पहले चरण में जितने जिलों के लिए तय किया गया है, उसका निर्माण पूरा किया जायेगा. समाधान यात्रा के दौरान सोमवार को छपरा में उन्होंने कहा कि हमलोग चाहते हैं कि कम से कम एक-दो छोटे-छोटे जिलों को मिलाकर भी एक मेडिकल कॉलेज का निर्माण कराया जाये, ताकि लोगों को ट्रीटमेंट में सुविधा हो. इलाज के लिए मजबूरी में बाहर नहीं जाना पड़े.

लड़कियां मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर सकेंगी

सीएम ने कहा कि सरकार ने मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज में लड़कियों के लिए एक तिहाई आरक्षण का प्रावधान कर दिया है. अब लड़कियां काफी तादाद में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर सकेंगी. यात्रा के दौरान उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, जल संसाधन मंत्री संजय झा, वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी और कला संस्कृति मंत्री जितेंद्र कुमार राय भी मौजूद रहे.

महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए हो रहा काम 

समाधान यात्रा के पांचवें दिन छपरा में जीविका दीदियों से संवाद में मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए काम कर रही है. हम चाहते हैं कि अधिक से अधिक महिलाएं जीविका समूह से जुड़ें. आपलोग बेहतर काम कर रही हैं. हमलोग सभी की बातों को सुन रहे हैं. लोगों की समस्याओं संबंध में जो रिपोर्ट आयेगी उसके आधार पर सरकार निर्णय भी लेगी.आगे के लिए जो कुछ भी करना जरूरी होगा उसे हमलोग जरूर करेंगे.

मेडिकल कालेज अस्पताल का निरीक्षण किया

यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने जिले में बन रहे मेडिकल कालेज अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि इस मेडिकल कॉलेज के पास ही इंजीनियरिंग कॉलेज और जेपी यूनिवर्सिटी भी है. इन सभी की आपस में कनेक्टिविटी बेहतर हो, इसका ख्याल रखने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये.

निर्माण कार्य ठीक ढंग से करें

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोग चाहते हैं कि राज्य में इंजीनियरिंग कॉलेज और मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य ठीक ढंग से हो. यहां पर राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल का निर्माण कार्य बेहतर ढंग से कराया जा रहा है, छह महीने में निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा. उन्होंने यहां के लिए प्रोफेसर एवं अन्य स्टॉफ की नियुक्ति करने का आदेश दिया. छपरा मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल को फोरलेन से जोड़ा जा रहा है. रेलवे लाइन से भी अंडरपास के द्वारा इसे जोड़ दिया जायेगा ताकि यहां आने-जाने में किसी को कोई दिक्कत नहीं हो. यहां पर लड़के एवं लड़कियों के लिए हॉस्टल का भी निर्माण कराया जा रहा है. अधिकारियों ने हमें आश्वस्त किया है कि इसका निर्माण कार्य 6 महीने के अंदर पूरा कर लिया जायेगा.

प्रोत्साहन राशि का समय से भुगतान हो

समीक्षा बैठक में सीएम ने अधिकारियों से कहा कि छात्राें को सरकार से मिलने वाली प्रोत्साहन राशि का समय से भुगतान हो. जर्जर भवन और खराब स्थिति वाले स्कूल भवनों की मरम्मत करायें. धान खरीद और नल जल योजना में कोई दिक्क्तें नहीं आये. समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को हमने कई जगहों पर जाकर देखा है.

Also Read: बिहार में इन शिक्षकों को नौकरी से निकालेगी सरकार, शिक्षा विभाग ने नए साल में जारी किया आदेश
जीविका दीदियों के साथ किया संवाद

जीविका दीदियों के साथ संवाद किया और अधिकारियों के साथ भी बैठक की. बैठक में सरकार द्वारा कराये जा रहे काम की क्या स्थिति है, कितना काम हुआ है, इन सब चीजों के बारे में मुझे जानकारी दी गयी है. सभी बातों को लेकर हमने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जो बातें यहां की बैठक में सामने आयी है, उस पर समुचित कार्रवाई की जाये. उन्होंने कहा कि हमारी यात्रा का मकसद ही यही है कि कितना काम हुआ है, कितना काम अभी भी बचा हुआ है और आगे विकास के लिए और क्या किया जाना चाहिए.

https://www.youtube.com/watch?v=D1cAUIfr96Y

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें