ePaper

CM Nitish Gift: बिहार में बुजुर्गों को घर बैठे मिलेगा इलाज, ब्लड टेस्ट, ECG और फिजियोथेरेपी की सुविधा भी, सीएम नीतीश का बड़ा ऐलान

3 Jan, 2026 9:56 am
विज्ञापन
cm nitish gift| Elderly people in Bihar will get treatment and pathological tests at home

सोशल मीडिया से ली गई नीतीश कुमार की फाइल फोटो

CM Nitish Gift: बिहार सरकार ने बुजुर्गों को बड़ी राहत देते हुए घर बैठे इलाज की सुविधा देने का फैसला किया है. सात निश्चय पार्ट-3 के तहत अब वरिष्ठ नागरिकों को पैथोलॉजी, बीपी, ईसीजी जांच से लेकर इमरजेंसी में डॉक्टर और नर्सिंग सहायता घर पर ही मिलेगी.

विज्ञापन

CM Nitish Gift: बिहार सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों को बड़ी राहत देते हुए उनके लिए घर बैठे इलाज की सुविधा शुरू करने का निर्णय लिया है. अब बुजुर्गों को छोटी-बड़ी स्वास्थ्य जांच या इलाज के लिए अस्पतालों के चक्कर नहीं लगाने होंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सात निश्चय पार्ट-3 के तहत ‘सबका सम्मान-जीवन आसान’ उद्देश्य को आगे बढ़ाते हुए यह अहम फैसला लिया है. इसकी घोषणा उन्होंने शनिवार सुबह सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से की.

बुजुर्गों को घर पर ही मिलेंगी ये सुविधाएं

इस नई व्यवस्था के तहत बुजुर्गों को उनके घर पर ही पैथोलॉजी जांच, ब्लड प्रेशर मापने और ईसीजी जैसी जरूरी जांच की सुविधा मिलेगी. इतना ही नहीं, जरूरत पड़ने पर डॉक्टर घर पहुंचकर इलाज करेंगे और नर्सिंग सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी. सरकार का मानना है कि इससे उम्रदराज लोगों को समय पर इलाज मिल सकेगा और उनकी परेशानियां कम होंगी.

घर तक पहुंचाई जाएंगी फिजियोथेरेपी जैसी सुविधाएं

आपातकालीन स्थिति में वरिष्ठ नागरिकों को घर पर ही हर तरह की चिकित्सकीय सहायता देने की व्यवस्था भी की जा रही है. इसके अलावा, फिजियोथेरेपी जैसी सुविधाएं भी घर तक पहुंचाई जाएंगी, जिससे बुजुर्गों को लंबे समय तक अस्पताल या क्लीनिक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

सीएम नीतीश ने अपने पोस्ट में क्या कहा?

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पोस्ट में कहा कि 24 नवंबर 2005 से उनकी सरकार सभी वर्गों के लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम कर रही है. सरकार का लक्ष्य है कि हर नागरिक सम्मान के साथ, सुरक्षित और सुविधाजनक जीवन जी सके. बुजुर्गों के लिए यह पहल इसी सोच का हिस्सा है.

क्यूआर कोड के जरिए लोग दे सकते हैं अपना सुझाव

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने जनता से सुझाव भी मांगे हैं. सात निश्चय के तहत लोगों के जीवन को और आसान बनाने के लिए सरकार ने एक क्यूआर कोड जारी किया है. इसे स्कैन कर आम लोग सरकार तक अपने सुझाव और विचार सीधे पहुंचा सकते हैं.

सरकार का दावा है कि इस पहल से बिहार के लाखों बुजुर्गों को सीधा लाभ मिलेगा और स्वास्थ्य सेवाएं अब उनके दरवाजे तक पहुंचेंगी. यह कदम सामाजिक सुरक्षा और सम्मानजनक जीवन की दिशा में एक बड़ी पहल माना जा रहा है.

Also Read: अब थाने के चक्कर खत्म! बिहार के DGP ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर, सीधे पुलिस मुख्यालय पहुंचा सकते हैं शिकायत

विज्ञापन
Abhinandan Pandey

लेखक के बारे में

By Abhinandan Pandey

भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें