36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bihar: जहरीली शराब से मौत मामले पर नीतीश कुमार गंभीर, कहा – गड़बड़ी करने वालों को खोज कर करें कठोर कार्रवाई

Bihar News: प्रमंडल स्तर पर जन जागरूकता अभियान प्रारंभ करने की रूपरेखा तैयार करें. पूर्व की तरह सभी लोगों को एक बार फिर शपथ दिलानी है. शराबबंदी महिलाओं की मांग पर की गयी है. महिलाओं को फिर प्रेरित करें, ताकि गड़बड़ करने वालों की पहचान हो सके.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराब को लेकर आये हाल के मामले को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है. शराबबंदी को लेकर उन्होंने शुक्रवार को अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों और कर्मियों को चिह्नित कर उन पर कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया. उन्होंने हाल की घटना को लेकर कहा कि शराबबंदी को सरकार ने सख्ती से लागू किया है.

जो भी इसे कमजोर करने में लगे हैं, उनकी पहचान कर उन पर कठोर कार्रवाई करें. गड़बड़ी करने वाला किसी भी स्थिति में न बचे. मद्य निषेध विभाग और पुलिस मुख्यालय हर दूसरे दिन बैठक कर इसकी समीक्षा करेगा और छठ महापर्व के बाद 16 नवंबर को शराबबंदी को लेकर विस्तृत समीक्षा बैठक की जायेगी. सीएम ने कहा, एक बार फिर से लोगों को जागरूक करने के लिए व्यापक जन जागरूकता अभियान की जरूरत है.

प्रमंडल स्तर पर जन जागरूकता अभियान प्रारंभ करने की रूपरेखा तैयार करें. पूर्व की तरह सभी लोगों को एक बार फिर शपथ दिलानी है. शराबबंदी महिलाओं की मांग पर की गयी है. महिलाओं को फिर प्रेरित करें, ताकि गड़बड़ी करने वालों की पहचान हो सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों और सभी सरकारी आवासों में शराबबंदी के पक्ष में बाल विवाह, दहेज प्रथा के खिलाफ और जल-जीवन- हरियाली के संबंध में दीवार लेखन सहित अन्य प्रचार माध्यमों से प्रचार-प्रसार कराएं.

बैठक में यह रहे मौजूद

बैठक में मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री सुनील कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार व चंचल कुमार, मुख्य सचिव त्रिपुरारि शरण, डीजीपी एसके सिंघल, गृह-सह-मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार उपस्थित थे.

कार्रवाई जारी है, आगे भी होगी

इसके पहले सीएम ने विधानसभा परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि संपूर्ण शराबबंदी में कोई अगर गड़बड़ी करता है तो यह बहुत गलत बात है. कुछ लोग अवैध शराब बनाकर गंदा काम कर रहे हैं. ऐसे लोगों पर तो कार्रवाई होती रही है और आगे भी होगी.शराबबंदी को लेकर एक बार फिर से जबरदस्त अभियान चलाने की आवश्यकता है.

Also Read: जहरीली शराब से अब तक गोपालगंज में 18 और पश्चिमी चंपारण में 16 लोगों की मौत, दो थानेदार व दो चौकीदार निलंबित

घर के लोगों को जागरूक होना होगा : नारायण प्रसाद

पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने कहा कि अब शराब पीने व बेचने पर सजा का प्रावधान है. पुलिस शराब की लगातार खेप पकड़ रही है, लेकिन जब घर में ही शराब के नाम पर कुछ भी बनाकर पीने लगे, तो उसे कैसे रोका जा सकता है. हर व्यक्ति के पीछे पुलिस लगाना संभव नहीं है. घर के लोग जागरूक होना होगा. जिस घर में कोई शराब पी रहा है, तो इसके बारे में पुलिस को जानकारी दें, उस व्यक्ति को समझाएं. घर के लोगों को आगे आना होगा.

जांच रिपोर्ट के बाद सभी दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई : पुलिस मुख्यालय

पटना. एडीजी (मुख्यालय) जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि इस मामले में आपराधिक मामला दर्ज कर समुचित जांच का आदेश दिया गया है. जिला पुलिस, उत्पाद अधीक्षक और स्थानीय प्रशासन पूरे मामले की जांच में जुट गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद एक साथ सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी. किसी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा. पुलिस मुख्यालय दोनों जिलों के एसपी से लगातार संपर्क में है और पूरे हालात की समुचित मॉनीटरिंग कर रहा है.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें