पटना सिटी. नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में शुक्रवार को एनएमसीएच के नर्सिंग के छात्र और निजी नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों की आपस में भिड़ंत हो गयी. इस दौरान मारपीट की घटना हुई. अस्पताल परिसर में इमरजेंसी के पास हुई घटना से वहां अफरातफरी मच गयी. सूचना मिलते ही आलमगंज थाना की पुलिस पहुंची और विद्यार्थियों को समझा-बुझा कर मामला शांंत कराया. बताया जाता है कि निजी नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थी और एनएमसीएच नर्सिंग कॉलेज में बीएसपी के नर्सिंग स्टूडेंट के बीच इमरजेंसी में ड्यूटी के दौरान हुए विवाद के बाद कहासुनी और मारपीट की घटना हुई. इसमें दो विद्यार्थी मामूली तौर जख्मी हुए, जिसका प्राथमिक उपचार किया गया. पुलिस ने कुछ विद्यार्थियों को अपने साथ ले गयी, जिसे बाद में छोड़ दिया गया. इस मामले में अस्पताल की अधीक्षक डॉ प्रो रश्मि प्रसाद ने बताया कि विभाग के आदेश के आलोक में दूसरे नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाता है. विभाग ही मामले में रोक लगा सकती है. अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ प्रो राजीव रंजन सिन्हा ने कहा कि विद्यार्थी के बीच कुछ कहासुनी और मारपीट हुई है. इसमें कुछ छात्र मामूली तौर पर जख्मी हुए है, जिसका प्राथमिक उपचार कराया गया है. थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने बताया कि विद्यार्थियों को शांत कराया गया है. किसी तरह की प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है.
B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

